सीमा हैदर दोबारा हुई प्रेग्नेंट! बनेंगी छठे बच्चे की मां... देखें सचिन मीणा ने वीडियो जारी कर क्या कहा
पाकिस्तान से सचिन मीणा के प्यार में भागकर भारत आई सीमा हैदर फिर चर्चा में है. दरअसल, सीमा अब छठी बार मां बनने वाली हैं. वहीं सचिन मीणा दूसरी बार पिता बनेंगे. सचिन ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी साझा करते हुए वीडियो भी जारी किया है. सीमा का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और हाल ही में डॉक्टर से चेकअप कराकर लौटी है.

Seema Haider News: पाकिस्तान से सचिन मीणा के प्यार में भारत आई सीमा हैदर अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बीच वह एक बार फिर चर्चा में हैं. इसके पीछे की वजह है सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर एक बार फिर नया मेहमान आने वाला है. दरअसल, सीमा हैदर छठी बार मां बनने वाली हैं. इसकी जानकारी खुद सचिन मीणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
आपको बात दें कि दोनों पति पत्नी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहते हैं. एक ओर जहां सीमा पहले से शादीशुदा है. ऐसे में वो अब छठी बार मां बनने वाली हैं. वहीं, सचिन दूसरी बार बच्चे के पिता बनेंगे. सचिन ने ये खुशी जाहिर करते हुए बकायदा वीडियो भी जारी किया है. इसमें उसने बताया कि वो दूसरी बार पिता बनने वाला है. वहीं, सीमा का कहना है कि वो स्वास्थ्य है और हाल ही में डॉक्टर से अपना रूटीन चेकअप करवा के आई है.
यहां देखें खबर का वीडियो
4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से आई थी भारत
गौरतलब है कि लगभग 2 साल पहले सीमा हैदर अपने 4 बच्चों को पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई थी. उसने कहा था कि उसे ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान सचिन मीणा से प्यार हो गया था. ऐसे में वो सचिन के साथ आगे का जीवन यापन करने के लिए वो भारत आई है. बता दें कि सचिन यूपी के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा का रहने वाला है. कहा जाता है कि दोनों के नेपाल में शादी भी कर ली थी.
यह भी पढ़ें...
गेम खेलने के दौरान हुआ था प्यार, सचिन से हुई एक बेटी
इसका दावा करते हुए दोनों ने इसकी तस्वीर भी जारी की थी. इस दौरान सीमा के भारत आने का ये मामला देश के साथ विदेशी मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गया था. वहीं, पाकिस्तान हाेने के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की थी. बता दें कि सीमा हैदर कुल पांच बच्चों की मां है. उसके चार बच्चे पाकिस्तानी मूल के हैं जो कि पहले पति गुलाम हैदर से हैं. वहीं, भारत आने के बाद उसकी सचिन मीणा से एक और बेटी हुई, जिसका नाम दोनों ने मीरा रखा है.
अब एक बार फिर सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं. यानी अब वो अपने छठे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में एक बार फिर वो दोबारा चार्चाओं में आ गई हैं. जानकारी के अनुसार सीमा फरवरी के अंत तक अपने छठे और सचिन मीणा के दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती है.
ये भी पढ़ें: 3 बच्चों की मां को युवती से हुआ प्यार…पति बोला-दोनों को साथ रखने को तैयार, लेकिन सामने रखी ये अनोखी शर्त










