UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Monsoon Update: मानसून की प्रगति के साथ उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई और आने वाले दिनों में तेज बारिश के साथ वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है.

UP Weather Today:
(प्रतीकात्मक तस्वीर / फोटो AI)
social share
google news

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, तो कुछ इलाकों में भारी वर्षा ने लोगों का ध्यान खींचा. मौसम विभाग ने 24 जून के लिए कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मानसून की सक्रियता से तापमान में कमी आई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. आइए, जानते हैं मौसम का पूरा हाल.

बीते 24 घंटों में कहां कितनी बारिश?

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश ललितपुर के महरौनी में 16 मिमी दर्ज की गई. सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार में 13 मिमी, जबकि ललितपुर और महराजगंज के निचलौल में 10 मिमी बारिश हुई. बलरामपुर, बहराइच, संभल जैसे कई जिलों में 7 से 9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इस बारिश से कई मंडलों में दिन और रात का तापमान कम हुआ, जिससे मौसम सुहावना हो गया.

यह भी पढ़ें...

राज्य में तापमान का हाल

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम तापमान बाराबंकी में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आई इस गिरावट ने लोगों को राहत दी है.

24 जून का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 24 जून को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात का भी अनुमान है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • मौसम विभाग ने 24 जून के लिए निम्नलिखित जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है:
     
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश: गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, बलरामपुर, महाराजगंज, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, गोंडा.
     
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, कासगंज.

अगले 2-3 दिन का मौसम कैसा रहेगा?

  • 25 जून: पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना. कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
     
  • 26 जून: लगभग पूरे प्रदेश में बारिश, कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं.
     
  • 27 जून: प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और वज्रपात का अनुमान.

ये भी पढ़ें:समाजवादी पार्टी का बड़ा एक्शन: 3 विधायकों को पार्टी से बाहर निकाला, जानें क्या है पूरा मामला

    follow on google news