घर में नहीं दिख रहे ये 5 संकेत तो पैसों की तंगी में उलझे रहेंगे, कंगाली नहीं छोड़ेगी पीछा!

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

हमारे जीवन में वास्तु-शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है कि खुशहाल और समृद्ध जीवन जीने के लिए कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है. इसके साथ ही कुछ संकेतों के बारे में भी बताया गया है. इन्हीं संकेतों में कुछ संकेत ऐसे है जो बताते है कि हमारी जिंदगी से पैसों की तंगी खत्म होने वाली है.
 

2

2/7

धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का जब आपके जीवन में आगमन होने वाला होता है तब मां भी आपको ऐसे ही कुछ संकेत देती है. इन संकेतों के बाद आपकी जिंदगी में खुशहाली आती है और आपको गरीबी से छुटकारा भी मिलता है. तो आइए जानते है कौन-कौन से हैं वो संकेत...
 

3

3/7

पक्षियों का घोसला बनाना

अक्सर आपने देखा होगा कि पक्षी या कबूतर आपके घर के आंगन या बालकनी पर घोंसला बनाकर रहने लगते है. अगर आपको भी ऐसे कुछ संकेत दिखें तो समझ जाइए कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है. क्योंकि यह सुख, समृद्धि और खुशहाली की तरफ इशारा करता है.

4

4/7

काली चीटियों का झुंड दिखना

यदि आपके घर में अचानक काली चींटियों का समूह दिखाई देता है, तो वास्तु शास्त्र इसे बहुत शुभ मानता है. काली चींटियों को मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इनके दिखने से आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं.

5

5/7

तीन छिपकलियों को एक साथ देखना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में छिपकली का दिखना शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन अगर आपने घर में तीन छिपकली एक साथ देख लीं तो ये मां लक्ष्मी का संकेत माना जाता है. घर में तीन छिपकलियों का एक साथ दिखाई देना पैसों से सुख, शांति और समृद्धि की तरफ इशारा करता है.

6

6/7

मन में खुशी और घर में सकारात्मक माहौल

अगर आप कहीं बाहर से आए या फिर से ऑफिस से आए और घर में जाते ही आपको हल्का और बढ़िया लगे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. साथ ही आपको बिना कारण अच्छा महसूस हो, मन शांत रहे और घर का वातावरण हल्का व खुशहाल लगे, तो यह संकेत है कि मां लक्ष्मी आपके घर की ओर आ रही हैं.

7

7/7

तुलसी का तेजी से बढ़ना और हरा-भरा दिखना

यदि आपके घर आंगन में लगे तुलसी का पौधा अचानक तेजी से बढ़ने लगे और हरा-भरा और चमकदार दिखाई दे, तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत है. क्योंकि वास्तु शास्त्र के हिसाब से इसे मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना है. साथ ही तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है.

इनपुट- इंटर्न सचिन कुमार

(नोट- ये सारी जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है. न्यूज तक इसकी सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करता है.)

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp