Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान, सामने आई ये बात
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि बिहार की हर सीट पर जाकर 243 सीटों पर प्रचार करेंगे ताकि उनकी पार्टी की सरकार बन सके.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में घमासान लगातारी जारी है. इस चुनाव में मुकेश सहनी को लेकर सबकी नजर टिकी हुई है कि महागठबंधन के अंदर वीआईपी को कितनी सीटें मिलती है. इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी(VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. मुकेश सहनी ने कहा है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. साथ ही मुकेश सहनी ने यह भी कहा है कि उनका उद्देश्य है कि बिहार में उनकी सरकार बने और वे इसके लिए 243 सीटों पर जाकर प्रचार करेंगे.
मुकेश सहनी के भाई ने किया नामांकन
माना जा रहा था कि गौरा बौराम विधानसभा सीट से इस बार खुद मुकेश सहनी चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अब उनकी जगह उनके भाई संतोष सहनी ने इस सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. साथ ही मुकेश सहनी ने भी यह कहा है कि वे इस बार सरकार बनाने के लिए सभी सीटों पर प्रचार करेंगे.
सीट बंटवारे और डिप्टी सीएम पद पर सहनी क्या बोले?
जब मुकेश सहनी से सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी आपको एक से दो दिन में दे दी जाएगी. मुकेश सहनी के इस बयान से साफ हो गया है कि अभी भी सीट बंटवारे को लेकर अभी भी चर्चाएं चल ही रही है. वहीं जब उनसे जब राज्यसभा जाने की बात कही गई है तो उन्होंने कहा कि, वो सब तो ठीक है. हमें सरकार बनाकर डिप्टी सीएम बनना है. राज्यसभा नहीं जाना है, डिप्टी सीएम बनना है.
यह भी पढ़ें...
राहुल गांधी के फोन की वजह से टली थी प्रेस कॉन्प्रेंस
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बीते कल एक प्रेस कॉन्प्रेंस करने वाले थे. कयास लगाए जा रहे थे कि सहनी कोई बड़ा ऐलान कर सकते है लेकिन यह प्रेस कॉन्प्रेंस टलते-टलते रद्द हो गई थी. पहले प्रेस कॉन्प्रेंस की टाइमिंग 11 बजे की थी, जो बदलकर 12 बजे हो गई, फिर 4 और फिर 6 बजे और अंत में रद्द कर दी गई. बताया गया कि 12 बजे वाली प्रेस कॉन्प्रेंस से कुछ देर पहले ही राहुल गांधी ने सहनी को फोन किया और उनकी बीच कुछ बातचीत हुई जिसके बाद टाइमिंग में बदलाव हुआ था.
मुकेश सहनी इन 15 सीटों की कर रहे मांग
मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी अब 15 सीटों पर मान गए है. लेकिन राजद उन्हें 12 सीटों से ज्यादा नहीं देना चाह रही है. सहनी जिन 15 सीटों पर अपना दावा कर रहें है उनमें अमौर, बथनाहा, गौड़ाबौराम, अलीनगर, रजौली, भभुआ, केसरिया, झंझारपुर, गोपालपुर, सकरा, नौतन, हरनौत, औराई, नालंदा और छातापुर सीट शामिल है.