पहले घेरा, फिर दौड़ाया...मधुबनी में बांग्लादेशी के शक में भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
Bihar News: बिहार के मधुबनी से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां काम की तलाश में आए एक युवक को बांग्लादेशी बताकर भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया. युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन भीड़ उससे पीटती रही. अब इस वारदात का वीडियो वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.

Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां सुपौल जिले से काम की तलाश में आए एक युवक की भीड़ ने बेरहमी से पीटाई कर दी. हमलावरों को युवक पर शक था कि युवक का संबंध बांग्लादेश या पाकिस्तान से है. अब घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैला मची हुई है. वहीं, वारदात के दौरान किसी ने इसका वीडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक की पहचान मुर्शीद आलम के रूप में हुई है. वो मूल रूप से बिहार के ही सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मुर्शीद मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र में मजदूरी करने आया था. घटना के समय वो रात पर दुकान से कुछ सामान लेने निकला था. इसी दौरान 15 से 20 युवकों की भीड़ ने उसे घेर लिया और गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया.
बांग्लादेशी होने का शक की मारपीट
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर मुर्शीद पर बांग्लादेशी और पाकिस्तानी होने का ठप्पा लगा रहे हैं. भीड़ का दावा था कि उसके फोन में विदेशी नंबर मौजूद हैं. इस दौरान युवक बार-बार हाथ जोड़कर अपनी बेगुनाही की भीख मांग रहा है. लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी. पीड़ित को सुनसान जगह पर ले जाकर तब तक पीटा गया जब तक वह अधमरा नहीं हो गया.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें खबर का पूरा वीडियो
अधमरी हालत में छोड़ भागे हमलावर
पिटाई के बाद आरोपी युवक को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुर्शीद को अस्पताल पहुंचाया गया. अब उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं. युवक का कहना है कि उसे बिना किसी वजह के सिर्फ अफवाहों के आधार पर निशाना बनाया गया.
पुलिस की जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश
वीडियो वायरल होने के बाद मधुबनी पुलिस हरकत में आई है. राजनगर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज में दिख रहे चेहरों की पहचान की जा रही है. इसके आधार पर दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की बीच भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
इनपुट : अमित रंजन










