बिहार चुनाव के नतीजों से पहले राजद MLC सुनील कुमार सिंह पर FIR दर्ज, भड़काऊ बयान देने पर फंसे नेता, जानें पूरा मामला

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राजद MLC सुनील कुमार सिंह पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. उन्होंने कहा था कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार की सड़कों पर ऐसा नजारा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ. DGP विनय कुमार ने इसे गैर जिम्मेदाराना बयान बताते हुए FIR दर्ज करने के निर्देश दिए.

RJD MLC सुनील कुमार सिंह
RJD MLC सुनील कुमार सिंह
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से राजद MLC सुनील कुमार सिंह के एक बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. सुनील कुमार सिंह ने साफ कहा था कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो इस बार बिहार की सड़कों पर वो होगा जो कभी नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर गड़बड़ी हुई तो बिहार में नेपाल और बांग्लादेश  जैसा नजारा देखने को मिलेगा. उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने जमकर हमला बोला. अब प्रशासन ने उनके बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए FIR दर्ज करवाया है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

पहले जानिए राजद MLC का विवादित बयान

राजद MLC सुशील कुमार सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि, अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो काउंटिंग सेंटर से या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या फिर अधिकारी ही बाहर आएगा. इसलिए अधिकारी और रिटर्निंग अफसर ध्यान दें कि कोई गड़बड़ी ना हो. आगे उन्होंने साफ कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो बिहार में नेपाल और बांग्लादेश जैसा नजारा देखने को मिलेगा.(यहां पढ़ें पूरी विस्तृत खबर) 

DGP ने FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

इस मामले में खुद राज्य के DGP(पुलिस महानिदेशक) विनय कुमार ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पटना साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया. डीजीपी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि, उनका बयान गैर जिम्मेदाराना है. जिस पारदर्शी तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई, उसी तरह मतगणना(काउंटिंग) भी की जाएगी. उन्होंने सुनील कुमार सिंह के बयान को भड़काऊ बताते हुए FIR की बात भी कही.

यह भी पढ़ें...

साथ ही डीजीपी ने मतगणना की तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में हर जगह मतगणना की तैयारी कर ली गई है. हर जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और सुरक्षा को पुख्ता रखने के लिए चेकिंग की जा रही है. साथ ही मतगणना के बाद जीत का जश्न मनाने पर भी नियम के मुताबिक पाबंदी लगा दी गई है.

मनोज झा ने किया बीच-बचाव

राजद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने सुनील कुमार सिंह का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि,'मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश ना करें. चुनावी रैली के दौरान भाजपा द्वारा भी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है वो साफ दिखाता है कि वे हार रहे है. वे रोजगार और विकास की बात नहीं करते हैं और चुनाव में कई स्तरों पर बदलाव भी होते हुए देखा गया है.

जदयू और भाजपा ने जमकर साधा निशाना

सुनील कुमार सिंह के बयान को लेकर जदयू और भाजपा ने राजद पर जमकर निशाना साधा है. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने हमला बोलते हुए कहा है कि यह बयान से साफ है कि राजद अपनी हार पहले ही मान चुकी है. वोट चोरी और संविधान खतरे की बात कहकर वे जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, जंगलराज की पाठशाला में पढ़ने वाले लोग आज भी गुंडाराज का सपना देख रहे है. बिहार में शांति और सद्भाव की राजनीति चल रही है और इस तरह की भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है.

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election Exit Poll 2025: रिजल्ट से पहले Axis My India के प्रदीप गुप्ता ने NDA को लेकर किया बड़ा दावा

    follow on google news