बिहार के इस एग्जिट पोल ने किया चौंकाने वाला दावा, NDA पर भारी पड़ रहा महागठबंधन, देखें डिटेल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब DALES का एग्जिट पोल सामने आया है जिसने चौंकाने वाला दावा किया है. इस पोल के मुताबिक महागठबंधन (MGB) को NDA से ज्यादा 41.6% वोट मिले हैं जबकि NDA को 41.4% वोट मिला है. दोनों के बीच सिर्फ 0.2% का अंतर देखा गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गजब का ट्रेंड देखने को मिला है. 6 नवंबर और 11 नवंबर दोनों ही फेज में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए जिसमें की लगभग एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलती दिखाई दी. अब DALES का एक एग्जिट पोल सामने आया है जिसने की पूरा मामला ही पलट दिया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA पर महागठबंधन भारी पड़ रहा है. हालांकि दोनों के बीच वोट शेयर का गैप बहुत कम का ही है. इस एग्जिट पोल ने चुनाव से एक दिन पहले फिर हलचल तेज कर दी है.
NDA पर भारी MGB
DALES Bihar Post Poll Study 2025 के एग्जिट पोल में महागठबंधन को NDA से आगे दिखाया गया है. DALES द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक MGB(महागठबंधन) को सबसे ज्यादा 41.6 फीसदी वोट मिला है. वहीं NDA को 41.4 फीसदी वोट मिला है. यानी दोनों के बीच 0.2% का गैप दिखाया गया है जो कि किसी भी एक गठबंधन की हार-जीत के लिए काफी है. इस एग्जिट पोल में जन सुराज को भी 3.5% वोट मिलने की बात कही गई है, जबकि Others(अन्य) के खाते में 13.5% वोट जाने की बात सामने आई है.
ग्रामीण क्षेत्रों में MGB को मिला समर्थन
इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को शहरी क्षेत्र(Urban) में समर्थन मिला है, तो वहीं MGB को ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा समर्थन मिला है. आंकड़ों में समझिए पूरी गणित.
यह भी पढ़ें...
| Locality | NDA | MGB | Jan Suraaj | Others |
| Urban | 44.4% | 40.5% | 3.1% | 11.9% |
| Rural | 41.0% | 41.7% | 3.5% | 13.7% |
इस समीकरण को समझाते हुए DALES के को-फाउंडर आशीष रंजन ने बताया कि बिहार के कुल 12% वोटर ही शहरी(Urban) क्षेत्र में रहते है. वहीं 88% वोटर ग्रामीण(Rural) में रहते है. तो इस हिसाब से NDA और MGB में Rural में जो 0.7% का गैप है वो गेमचेंजिंग साबित हो सकता है.
यहां समझें पूरा एग्जिट पोल
नोट- हालांकि तमाम एग्जिट पोल्स में सिर्फ अनुमान लगाए गए है. 14 नवंबर को काउंटिंग वाले दिन आप रियल टाइम में सटीक आंकड़े बिहार तक पर देख सकते है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार में बड़ा बदलाव, महागठबंधन को लेकर आई नई खबर!










