Bihar Election Exit Poll 2025: रिजल्ट से पहले Axis My India के प्रदीप गुप्ता ने NDA को लेकर किया बड़ा दावा
Bihar Election Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों में रिकॉर्ड मतदान के बाद अब सबकी नजरें नतीजों पर हैं. इसी बीच Axis My India के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने दावा किया है कि इस बार 90% संभावना है कि NDA की सरकार बनेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों फेज में रिकॉर्ड तोड़ मतदान के बाद अब सबकी निगाहें चुनाव के रिजल्ट पर टिकी हुई है. नतीजों से पहले तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए, जिसमें की लगभग में एनडीए को बढ़त दिखी. इसी कड़ी में Axis My India ने भी अपना एग्जिट पोल जारी किया जिसमें की NDA को 43% और MGB को 41% वोट शेयर दिखाया गया. वहीं अब Axis My India के प्रदीप गुप्ता ने इंडिया टुडे समूह के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर से खास बातचीत में एनडीए की जीत को लेकर एक नया दावा किया है. आइए जानते है पूरी बात.
प्रदीप ने NDA को लेकर किया बड़ा दावा
Axis My India के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने इस चुनाव में NDA की जीत को लेकर दावा किया है. साप्ताहिक सभा में खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है इस बार 90% चांस है कि एनडीए की सरकार बनेगी. इसके पीछे की वजह उन्होंने एनडीए के प्रति महिलाओं का समर्थन बताया है.
एग्जिट पोल में क्या कुछ नतीजे आए सामने?
Axis My India के एग्जिट पोल में NDA को ही बढ़त दिखाई गई है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 121-141 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. MGB को 98-118 सीटें मिल रही है, JSP को 0-2 सीटें, AIMIM को 0-2 सीटें और Others को 1-5 सीटें मिल रही है.
यह भी पढ़ें...
राजद बनेगी सबसे बड़ी पार्टी
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में राजद सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक राजद को इस चुनाव में 67-76 सीटें मिल सकती है. जदयू दूसरे नंबर की पार्टी बनेगी और उनके खाते में 56-62 सीटें आएंगी. वहीं 2020 के मुकाबले बीजेपी दूसरे नंबर से खिसकर तीसरे नंबर पर आएगी और उनके पाले में 50-56 सीटें आ सकती है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार के इस एग्जिट पोल ने किया चौंकाने वाला दावा, NDA पर भारी पड़ रहा महागठबंधन, देखें डिटेल










