उत्तर प्रदेश: दुधवा नेशनल पार्क में ‘होलिस्टिक वेलनेस टूरिज्म' थीम पर बनाए जाएंगे लग्जरी कॉटेज, मिलेंगी ये एंडवास सुविधाएं

Dudhwa  National Park News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क में सरकार ‘होलिस्टिक वेलनेस टूरिज्म’ थीम पर एंडवास सुविधाओं के साथ स्पेशल लग्जरी कॉटेज बनाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत टूरिस्ट्स को कई तरह की एडवांस सुविधाएं दी जाएंगी. इनमें खेलकूद, योग, ध्यान, वेलनेस सहित कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

Dudhwa  National Park News
Dudhwa  National Park News
social share
google news

Dudhwa  National Park News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मौजूद फेमस ईको टूरिज्म स्थल दुधवा नेशनल पार्क अब टूरिस्ट्स के लिए और एडवांस सुविधाओं से लेस होने जा रहा है. यहां लगभग पांच एकड़ के एरिया में ‘होलिस्टिक वेलनेस टूरिज्म’ थीम पर एंडवास सुविधाओं के साथ एक स्पेशल लग्जरी कॉटेज बनाए जाने की याेजना है. इस पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'इससे दुधवा को केवल वन्यजीव प्रेमियों का स्थान नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, प्रकृति और शांति की तलाश में आने वाले टूरिस्ट्स के लिए भी एक आदर्श अनुभव का केंद्र बनेगा.'

पर्यटन मंत्री ने बताया कि यहां टूरिस्ट्स के लिए अलग अलग कैटेगरी के अनुसार लग्जरी कॉटेज बनाए जाएंगे. इन सभी कॉटेज में सभी एड़वांस सुविधाएं दी जाएंगी. टूरिस्ट्स यहां प्रकृति के बीच सुकूनभरा अनुभव ले सकेंगे. इसके साथ ही यहां पर टूरिस्ट्स को खेलकूद सहित कई अन्य एक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी. विजिटर्स के लिए योग, ध्यान और वेलनेस की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.'

कैसे कर सकेंगे बुकिंग? 

जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट्स इन सुविधाओं की बुकिंग उत्तर प्रदेश टूरिज्म डिर्पाटमेंट विभाग और उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड की वेबसाइट्स पर कर सकते हैं. बताया जा रहा इसके संचालन के लिए उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड और बीवीजी इंडिया लिमिटेड के बीच एग्रीमेंट हुआ है. इस मौके पर डीजा टूरिज्म राजेश कुमार, अपर निदेशक ईको टूरिज्म विकास बोर्ड पुष्प कुमार के और कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर जीतेंद्र वालिया मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

खुलेंगे रोजगार के अवसर-पर्यटन मंत्री 

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'दुधवा न केवल उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे भारत का एक प्रमुख ईको डेस्टिनेशन है. यहां बनने वाले वेलनेस यूनिट में टूरिस्ट्स को नेचर की गोद में लग्जरी और वेलनेस का अनुभव करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे दुधवा एरिया स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे.

ये भी पढ़ें: IRCTC का शानदार टेंपल टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपये में करें लखनऊ से पुरी-कोणार्क तक की हवाई यात्रा, जानें पूरी डिटेल

 

    follow on google news