कौन हैं बिहार की 'ग्लैमरस' नेता सीमा कुशवाहा? जानें क्यों हो रही है 2025 चुनाव में इनकी चर्चा
Seema Kushwaha Detail: सीमा कुशवाहा बिहार की ग्लैमरस महिला नेता मानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर भारी फॉलोइंग और RJD से टिकट को लेकर बढ़ी चर्चा. जानें उनका पूरा राजनीतिक सफर.

बिहार की राजनीति में अक्सर कई ऐसे चेहरे उभरकर आते हैं जिनकी अलग ही पहचान बन जाती है और वे लोगों के बीच चर्चा का एक विषय बन जाते है. चुनावी साल में इस बार भी एक नाम जो खूब चर्चा में है वो है सीमा कुशवाहा. सीमा कुशवाहा की सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग है और माना जा रहा है कि इस बार आरजेडी उन्हें टिकट देगी और वे चुनाव भी लड़ेंगी. अब ऐसे में सवाल उठता है कि सीमा कुशवाहा को लेकर इतनी चर्चाएं क्यों तेज हो गई है और क्या वे चुनाव भी लड़ेंगी?
कौन हैं सीमा कुशवाहा?
रोहतास जिले के कोचस की निवासी सीमा कुशवाहा को उनकी सक्रियता, करिश्माई व्यक्तित्व और बेबाक अंदाज़ के कारण बिहार की 'ग्लैमरस महिला नेता' के तौर पर जाना जाता है. उनके समर्थक कहते हैं कि उनमें एक स्टार जैसी चमक है, जिसके चलते लोग उनके साथ सेल्फी लेने को उत्साहित रहते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह दबदबा
सीमा कुशवाहा की लोकप्रियता केवल राजनीतिक गलियारों तक सीमित नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिससे उनका प्रभाव किसी बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से कम नहीं है. वह बिहार की उन चुनिंदा महिला नेताओं में शामिल हैं, जिनकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मौजूदगी बेहद सशक्त है. उनका बोल्ड स्टाइल और जनता से सीधा जुड़ाव उन्हें पारंपरिक नेताओं से अलग खड़ा करता है.
यह भी पढ़ें...
सीमा कुशवाहा का राजनीतिक सफर
सीमा कुशवाहा ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत रोहतास से जिला परिषद सदस्य के रूप में की, जहां उन्होंने एक मेहनती और जनता से जुड़ी नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद उनके सियासी सफर में कई मोड़ आए जिसमें वह पहले मुकेश सैनी की वीआईपी पार्टी से जुड़ीं, फिर 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा में शामिल होकर प्रदेश महासचिव बनीं.
लेकिन जुलाई 2023 में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया. RJD में शामिल होने के बाद से उनकी नज़दीकी तेजस्वी यादव से लगातार बढ़ती गई है, और वह पार्टी के कार्यक्रमों और चुनावी मंचों पर उनके साथ कई बार नजर आ चुकी हैं, यहां तक कि लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने महागठबंधन के लिए जमकर प्रचार किया था.
क्या वे लड़ेंगी चुनाव?
सीमा कुशवाहा की लगातार सक्रियता और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि उन्हें 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव में RJD से टिकट मिल सकता है. वह अपने गृह जिले रोहतास और आस-पास के इलाकों में लगातार जनता से संवाद और प्रचार कर रही हैं, जिससे यह साफ दिखता है कि वह पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में उतरने को तैयार हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सीमा कुशवाहा महिला वोटरों और युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित करने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं.
सीमा कुशवाहा की सफलता में उनके पति मनु कुशवाहा का भी बड़ा योगदान है, जो हर कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद रहते हैं. बिहार की सियासत में यह 'पॉलिटिकल कपल' अब सक्रिय मोड में है और सभी की निगाहें RJD के टिकट वितरण पर टिकी हैं.
यह खबर भी पढ़ें: JDU ने जारी की बिहार चुनाव के लिए दूसरी उम्मीदवार सूची, इन नेताओं को मिला मौका