इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ गटका फिनाइल, कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से हो गई थी परेशान
इंदौर में किन्नरों के दो गुटों के बीच लंबे विवाद में कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक गुट के 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनकी हालत स्थिर है, और किन्नर सपना हाजी सहित चार आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है.

मध्य प्रदेश के 'मिनी मुंबई' कहे जाने वाले इंदौर शहर के नंदलालपुरा इलाके में एक बंद कमरे में 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर सामूहिक रूप से अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
पुलिस के अनुसार किन्नरों के इस भयावह कदम के पीछे की वजह दो गुटों ('पायल गुरु' और 'सपना हाजी' गुट) के बीच चल रहा पुराना और लंबा विवाद है, जिसमें ब्लैकमेलिंग और एक किन्नर के साथ रेप (गलत काम) का मामला भी जुड़ गया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, नंदलालपुरा और एमआर-10 इलाके के किन्नर गुटों (पायल गुरु और सपना हाजी) के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ें...
इसी विवाद का फायदा उठाने के लिए कथित पत्रकार पंकज और उसका साथी अक्षय एक गुट के पास पहुंचे. उन्होंने खुद को पत्रकार बताकर, किन्नरों को बदनाम करने की धमकी दी और उनसे पैसों की मांग करने लगे.
किन्नरों द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी पंकज जबरदस्ती एक किन्नर को एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी.
ब्लैकमेलिंग से आई तंग
इस असहनीय प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर, पायल गुरु गुट के दो दर्जन (24) किन्नरों ने अपनी जिंदगी खत्म करने के इरादे से एक कमरे में बंद होकर फिनाइल पी लिया.
पुलिस ने बचाई जान
जब अन्य साथी किन्नर लौटे तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पंढरीनाथ थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. पुलिस ने तत्काल सभी 24 किन्नरों को ऑटो, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से एमवाय अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी की हालत अब स्थिर है और समय रहते सहायता मिलने से एक बड़ा हादसा टल गया.
गुस्साए किन्नरों ने लगाया जाम
साथी किन्नरों की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही किन्नर समाज में भारी आक्रोश फैल गया. जवाहर मार्ग पर बड़ी संख्या में किन्नरों ने सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. उन्होंने सपना हाजी गुट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
4 आरोपियों पर FIR दर्ज
पंढरीनाथ पुलिस को मामले की विस्तृत शिकायत मिलने के बाद किन्नर सपना हाजी, राजा हाशमी, कथित पत्रकार पंकज जय और अक्षय के खिलाफ देर रात संयोगितागंज थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गोद में बच्ची लेकर कोर्ट पहुंची DSP पूजा पांडे, जानें एमपी पुलिस की इमेज खराब करने वाली कौन हैं ये