बिहार: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने की बड़ी घोषणा, TRE-4 में निकाली जाएगी 26000 वैकेंसी, STET का शेड्यूल जारी
Bihar TRE-4 recruitment: बिहार TRE-4 शिक्षक भर्ती में 26,000 वैकेंसी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की घोषणा. STET 2025 शेड्यूल भी जारी.

बिहार में शिक्षक भर्ती(TRE-4) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना में एक कॉन्प्रेंस कर कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग के TRE 4 की वैकेंसी में कोई बदलाव नहीं होगा. शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि इस चरण में शिक्षक भर्ती के लिए 26 हजार(26,000) वैकेंसी ही निकाली जाएगी. वहीं इसके बाद भी अगर सीटें बचती है तो उसे TRE 5 में शामिल किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 4 से 5 दिन में रिक्त पदों की जानकारी BPSC को भेज दी जाएगी.
STET 2025 परीक्षा का जारी किया शेड्यूल
इसी के साथ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 की घोषणा कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और 27 सितंबर 2025 तक चलेंगे. परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा. परीक्षा के परिणाम 16 नवंबर 2025 को जारी किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार इस अवधि के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर दी ये जानकारी
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पोर्टल पर आवेदन करने वाले अधिकांश शिक्षकों का जिला आवंटन कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री के अनुसार, लगभग 41,000 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 23,000 शिक्षकों का तबादला उनकी पसंद की जगह पर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
जो 17,000 शिक्षक अभी तक ट्रांसफर नहीं करा पाए हैं, उन्हें एक और मौका दिया गया है. ये शिक्षक 23 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक फिर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार का लक्ष्य है कि सभी योग्य शिक्षकों को उनकी पसंद की जगह पर ट्रांसफर मिले, ताकि वे अपने परिवार के पास रहकर बेहतर तरीके से काम कर सकें.
यह खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान? CEC ज्ञानेश कुमार की टीम बिहार आने को तैयार