UKSSSC पेपर लीक! 35 मिनट में परीक्षा का पूरा पेपर आया बाहर! आयोग ने स्वीकारी बात, कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक का सनसनीखेज मामला सामने आया. बेरोजगार संघ के अनुसार, प्रश्नपत्र 35 मिनट में उनके पास पहुंच गया. आयोग ने पेपर लीक की बात स्वीकार की और जांच शुरू कर दी.

UKSSSC परीक्षा पेपर लीक 2025
UKSSSC परीक्षा पेपर लीक 2025
social share
google news

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की बता समाने आई है. बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद पूरा प्रश्नपत्र उनके पास आ गया था. संघ के पदाधिकारियों का दावा है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जब इस प्रश्नपत्र का मिलान किया गया तो कई प्रश्न पूरी तरह मेल खाते पाए गए. इस पूरे मामले में बोलते हुए आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने भी पेपर लीक की बात को स्वीकार किया है और मामले की जांच करवाने की बात कही है.

बेरोजगार संघ का सनसनीखेज आरोप

दरअसल, रविवार को आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा को लेकर बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने दावा किया कि परीक्षा शुरू होने के मात्र 35 मिनट बाद ही पूरा प्रश्नपत्र उनके पास आ गया था. उन्होंने कहा कि परीक्षा खत्म होने के बाद जब इस प्रश्नपत्र का मूल पेपर से मिलान किया गया तो कई प्रश्न हूबहू एक जैसे पाए गए. संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल और उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने इसे आयोग की कार्यप्रणाली में सेंधमारी बताते हुए सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. इसके विरोध में उन्होंने युवाओं को सोमवार को सचिवालय का घेराव करने के लिए बुलाया है.

UKSSSC के चेयरमैन ने क्या कहा?

विवाद बढ़ने के बाद UKSSSC के चेयरमैन गणेश शंकर मर्तोलिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आधिकारिक स्वीकार किया है कि प्रश्नपत्र के तीन पन्ने बाहर आए थे. हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि शुरुआती जांच में ये पन्ने पढ़ने लायक नहीं थे. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे होने के बावजूद पेपर बाहर कैसे आया. चेयरमैन ने कहा कि आयोग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस ने उठाए सवाल

इस बीच अब उत्तराखंड में नकल माफिया को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा है, 

"UKSSSC भर्ती परीक्षा में एक बार पुनः प्रश्नपत्र लीक होना बेहद शर्मनाक है. हाकम सिंह पहले भी नकल माफिया के रूप में पकड़ा जा चुका है. ऐसे में यह साफ है कि उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार को बताना होगा कि इस गुनाह का असली जिम्मेदार कौन है."

उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है. माहरा ने सीधे तौर पर सवाल उठाया कि भाजपा का पाला हुआ नकल माफिया हाकम सिंह किसकी शह पर बार-बार युवाओं के भविष्य से खेल रहा है? करन माहरा ने आगे कहा कि आखिर कौन है हाकम सिंह का हाकिम, जो इस नकल माफिया का 'गॉडफादर' बनकर लगातार उसके नेटवर्क को फलने-फूलने दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की शह के बिना नकल माफिया का इतना बड़ा तंत्र खड़ा ही नहीं हो सकता. कांग्रेस नेता ने मांग की कि सरकार इस पूरे मामले में पर्दे के पीछे मौजूद ताकतवर लोगों को सामने लाए और युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोके.

बॉबी पंवार को लिया हिरासत में

पेपर लीक विवाद के बाद उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के नेता बॉबी पंवार को SOG ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

परीक्षा से एक दिन पहले हाकम सिंह को किया अरेस्ट

आपको बता दें कि परीक्षा के शुरू हाेने से एक दिन पहले उत्तराखंड पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तकत नकल गिरोह के सरगना हाकम सिंह रावत और उसके एक साथी को अरेस्ट किया था. इस मामले में जानकारी देते हुए उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर और देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों UKSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा को पास कराने का लालच देकर अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपए की मांग की थी.उन्होंने कहा कि आरोपियों ने शातिराना तरीके से अभ्यर्थियों को अपने जाल में फंसाया था. 

'यदि अभ्यर्थियों का खुद चयन हो जाता तो वो पैसे खुद हड़प लेते. अगर अभ्यर्थी परीक्षा में सफल नहीं होते तो आगे की परीक्षा में पैसों को एडजस्ट करने के नाम पर अपने झांसे में लेने की योजना थी.'

    यहां देखें उन्होंने क्या क्या कहा

      follow on google news