Bihar Weather Update: बिहार के 20 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी, दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश की संभावना

Bihar Weather Update: बिहार के 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी। मौसम विभाग ने दुर्गा पूजा (नवरात्रि) के दौरान भारी बारिश की जताई आशंका.

Bihar weather update, Bihar yellow alert, Bihar heavy rain forecast
Bihar Weather Update
social share
google news

Bihar Weather Update: बिहार में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है.  मानसून सक्रिय होने के बाद एक बार मौसम सुहावना हुआ है. साथ ही कई जिलों में भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश से प्रदेश के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज, यानी सोमवार को राज्य के 20 जिलों में तेज हवा और बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार दुर्गा पूजा(नवरात्रि) के दौरान भारी बारिश हो सकती है.

किन-किन जिलों में आज होगी बारिश?

मौसम विभाग ने आज राज्य के 20 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया जिले शामिल है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.

नवरात्रि में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है. उत्तरी अंडमान सागर में बना एक चक्रवात 22 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है, जिससे बिहार में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. अगर यह सिस्टम मजबूत होता है, तो दुर्गा पूजा के दौरान बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

मानसून क्यों फिर हुआ सक्रिय?

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार से सटे इलाकों में एक वायु चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है, जिसकी वजह से पटना समेत प्रदेश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में काले बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में CM नीतीश कुमार ने फिर खोला पिटारा, विकास मित्रों को 25000, परिवहन के लिए मंथली 2500 रुपए

    follow on google news