New GST Rates: दूध, दही, पनीर, सब हुआ सस्ता; Amul और Mother Dairy ने घटाए दाम, देखें नई लिस्ट

सरकार ने नई GST दरें लागू कर दी हैं, जिससे दूध, दही, घी, पनीर जैसे जरूरी डेयरी उत्पाद अब सस्ते मिलेंगे. Amul और Mother Dairy ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती कर दी है.

NewsTak
social share
google news

नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही देश के आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल मोदी सरकार ने आज से नई जीएसटी दरें लागू कर दी हैं, जिससे हर रोज इस्तेमाल वाला कई सामान सस्ता हो गया है. खासकर हर घर में इस्तेमाल होने वाले दूध, दही, घी, पनीर और मक्खन जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स अब पहले से सस्ते मिलेंगे.

क्या-क्या हुआ सस्ता?

  • केंद्र सरकार ने कई जरूरी चीजों पर जीएसटी घटा दिया है या पूरी तरह खत्म कर दिया है. अब इन चीजों पर बहुत कम टैक्स लगेगा:
  • दूध (UHT पैक)-  अब 5% की बजाय 0% जीएसटी
  • पनीर-  अब 0% टैक्स
  • घी, मक्खन, बटर और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स अब 12% की जगह 5% टैक्स पर मिलेंगे
  • बीमा (स्वास्थ्य और जीवन बीमा)- अब जीएसटी फ्री होगा. 

Amul और Mother Dairy ने घटाए दाम

सरकारी राहत का असर तुरंत दिखा. भारत की दो बड़ी डेयरी कंपनियों Amul और Mother Dairy ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं.

Amul के नए रेट

 प्रोडक्ट  पहले की कीमत अब की कीमत
अमूल टोन्ड मिल्क (1 लीटर UHT) ₹77 ₹75 
अमूल गोल्ड मिल्क (1 लीटर UHT)  ₹83    ₹80
अमूल बटर (500 ग्राम)  ₹285 (लगभग) ₹270 (लगभग)
अमूल घी (1 लीटर)      ₹565 (लगभग)  ₹540 (लगभग) |
अमूल पनीर (200 ग्राम) ₹85     ₹80

मदर डेयरी का भी दाम जान लीजिए 

 प्रोडक्ट     पहले की कीमत अब की कीमत
मदर डेयरी यूएचटी मिल्क (1 लीटर) ₹77   ₹75   
मदर डेयरी यूएचटी मिल्क (450ml) ₹33     ₹32
मदर डेयरी दही (400 ग्राम) ₹60 ₹56
मदर डेयरी पनीर (200 ग्राम) ₹82 ₹78

हालांकि ये कीमतें शहर और स्टोर के हिसाब से थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती हैं. 

यह भी पढ़ें...

क्यों सस्ते हुए ये सामान?

केंद्र सरकार का कहना है कि जीएसटी में बदलाव लाने का मुख्य मकसद आम जनता पर महंगाई का बोझ कम करना है. नवरात्रि जैसे पवित्र समय में यह एक तरह का "तोहफा" भी माना जा रहा है.

बाजार में दिखा असर

नई दरों के लागू होते ही किराना दुकानों और सुपरमार्केट में भीड़ बढ़ गई. लोग सस्ते हुए दूध, दही और पनीर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
 

    follow on google news