सम्राट चौधरी की खुली चुनौती देने के 3 दिन में दूसरी बड़ी वारदात, बीजेपी नेता के दिन-दहाड़े मारी गोली

Bihar crime news: खगड़िया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दिन-दहाड़े बीजेपी नेता दिलीप सिंह को बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना विशनपुर मोड़ के पास हुई, जहां अपराधियों ने सीने पर गोली चलाई. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हॉयर सेंटर रेफर कर दिया है.

Khagaria Crime News
खगड़िया में बीजेपी नेता को दिन-दहाड़े मारी गोली.
social share
google news

बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. बीते कल सिवान में ज्वेलरी लूट के बाद आज बेखौफ बदमाशों ने दिन-दहाड़े खगड़िया जिले में एक बीजेपी नेता को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल बीजेपी नेता को बेहतर इलाज के लिए हॉयर सेंटर भेज दिया गया है.

बेखौफ बदमाशों ने सीने पर मारी गोली

यह घटना खगड़िया जिले के गंगौर सहायक थाना इलाके के विशनपुर मोड़ की है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय बीजेपी नेता दिलीप सिंह विशनपुर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लाभगांव जा रहे थे. तभी अचानक से बेखौफ बदमाशों ने उनपर गोली चला दी, जिसमें की एक गोली उनके सीने में लगी है. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है.

डॉक्टरों ने किया रेफर

घटना के बाद दिलीप सिंह को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. लेकिन डॉक्टरों ने परिस्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हॉयर सेंटर भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस मामले में एसपी राकेश कुमार ने कहा कि, इस घटना के पीछे जलकर विवाद होने की आशंका है. फिलहाल SDPO मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर ही कुछ सटीक और स्पष्ट कहा जा सकता है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार : नई सरकार में सम्राट चौधरी का पहला एक्शन, वारदात के 24 घंटे के भीतर नप गए अपराधी

    follow on google news