BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: पिता चलाते हैं दुकान, बेटी ने कर दिया 12वीं में टॉप, जानिए उनकी सफलता की कहानी!

News Tak Desk

BSEB Bihar 12th Result 2025 commerce topper antra khushi: औरंगाबाद की अंतरा खुशी को प्रदेशभर में कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान मिला है. बता दें कि उनके पिता एक दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि वे पढ़ाई के दौरान 8 से 10 घंटे पढ़ती थी. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों को दिया.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: बिहार तक
तस्वीर: बिहार तक
social share
google news

बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली अंतरा खुशी ने कॉमर्स संकाय में दूसरा रैंक हासिल की है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता और टीचर्स को दिया. अंतरा का कहना है कि वो इस दौरान कई घंटे पढ़ा करती थी.

लोग दे रहे हैं बधाई

आपाको बता दें कि अंतरा का परिवार औरंगाबाद के देव प्रखंड के पवई गांव में का रहने वाला है. उनके पिता का नाम मनोज कुमार मिश्रा है. बेटी की इस सफलता पर पिता बहुत खुश हैं. वहीं, उनके आसपास के लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.

2 नंबर से रह गई पहली रैंक

अंतरा खुशी ने कुल 500 में से 473 नंबर हासिल किए हैं. पूरे प्रदेशभर में कॉमर्स संकाय में उन्होंने दूसरी रैंक प्राप्त की है. दूसरी रैंक लाने पर उनका कहना है कि सिर्फ 2 ही नंबर से वो प्रदेशभर की टॉपर बनने से रह गई. हालांकि, वो दूसरी रैंक लाने पर भी खुश हैं. उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स संकाय में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से की है. बता दें कि अंतरा ने इंग्लिश में 100 में से 94, हिंदी में 100 में से 86, बिजनेस स्टडीज में 100 में से 98, अकाउंटेंसी में 100 में से 96 और इकोनॉमिक्स में 100 में से 92 अंक प्राप्त किए हैं.

यह भी पढ़ें...

दुकान चलाते है पिता

आपको बता दें कि अंतरा खुशी के पिता का नाम मनोज कुमार मिश्रा है. वे अपने गांव में ही एक दुकान चलाते है. अंतरा का कहना है कि उन्हें शुरू से ही कॉमर्स विषय में दिलचस्पी थी और उन्होंने पहले ही ये सोच लिया था कि वो कॉमर्स विषय लेंगी.

मेहनत पर भरोसा करे

अंतरा खुशी के अनुसार 12वीं की पढ़ाई के दौरान वे 8 से 10 घंटे तक पढ़ती थी. इस दौरान उन्होंने किसी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज नहीं किया. अंतरा का सपना है कि वो बड़ी अधिकारी बने. इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई कर रहे बच्चों को मेहनत पर यकीन रखने को कहा. उन्होंने बच्चे किस्मत की जगह मेहनत पर भरोसा रखने की सलाह दी.

ये भी पढ़िए: BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: कॉमर्स टॉपर रौशनी को कोचिंग इंस्टीट्यूट में करना पड़ा काम, पिता हैं ऑटो ड्राइवर

Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह की नंबर देख चौंक जाएंगे, हैरान कर देगा मार्कशीट

BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: 12वीं साइंस की टॉपर प्रिया जायसवाल की मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश

Bihar Board 12th Result: कॉमर्स टॉपर निधि शर्मा ने इकोनॉमिक्स में हासिल किए 100 में 99 अंक, बैंकर बनने का है सपना

    follow on google news
    follow on whatsapp