पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमेरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित बचे यात्री
पटना एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग कराई गई. दिल्ली शिलांग फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर हुई. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई.
ADVERTISEMENT

Emergency Landing: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली से शिलांग जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक विमान से पक्षी टकराने से ये इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
पक्षी से टकराया विमान
पटना एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग कराई गई. दिल्ली शिलांग फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर हुई. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान संख्या SG- 2950 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक विमान से पक्षी टकरा गई थी. इस वजह से इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट 'पटना मेट्रो' की लॉन्चिंग को लेकर तैयारियां तेज, करने पहुंचे निरीक्षण
सिस्टम अलर्ट पर
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट का शीशा इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई. पटना एयरपोर्ट पर आपात सिस्टम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. सभी यात्रियों को अराइवल में बैठाया गया है.
यह भी पढ़ें...
शिलांग के लिए भरी थी उड़ान
विमान सुबह 7:30 पर दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरी थी लेकिन बोर्ड हिट के कारण पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. यात्रियों ने कहा कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं.
यहां देखें वीडियो