खान सर गुस्से से हुए लाल, BPSC छात्रों के साथ धरने पर बैठे और बताया कि कितना घटिया है 'नॉर्मलाइजेशन'

अनिकेत कुमार

खान सर के साथ गुरु रहमान सर भी मौके पर डटे हुए हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से शांति पूर्वक धरना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गगर्दनीबाग में धरनास्थल पर खान सर के साथ गुरु रहमान सर पहुंचे.

point

मांग माने जाने तक उन्होंने धरना देने का किया ऐलान.

सोशल मीडिया और प्रतियोगी परीक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच मशहूर खान सर गुस्से से तमतमाए हुए धरने पर बैठ गए हैं. खान सर ने साफ किया है कि चाहे लाठी चले या गोली अब वे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ गर्दनीबाग में धरने का समर्थन किया और वहीं बैठ गए. 

खान सर के साथ गुरु रहमान सर भी मौके पर डटे हुए हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से शांति पूर्वक धरना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है. BPSC से नॉर्मलाइजेशन जैसे नियम वे वापस ले लें. इससे पहले साल 2022 में भी नीतीश सरकार ने नॉर्मलाइजेशन वापस लिया था. ध्यान देने वाली बात है कि बीपीएससी के स्टूडेंट्स पटना के गर्दनीबाग में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में धरने पर बैठे हैं जबकि 13 दिसंबर को एग्जाम है. 

स्टूडेंट्स को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा- खान सर 

खान सर ने कहा- '13 तारीख को परीक्षा है. ये क्या परीक्षा देंगे. 2 मिनट में किसी का सपना चूर नहीं होने देंगे. जो हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खेलेगा उन्हें ऐसा अधिकार नहीं देंगे. परीक्षार्थियों को मेंटली टॉचर्र किया जा रहा है. एक हफ्ते पहले से धरना दे रहे हैं यहां पर. पढ़ा-पढ़ाकर हम लोग का गला बज जाता है. ये बच्चे मिडिल क्लास के बच्चे हैं. कोई इनका सीट बेचेगा, कोई इनके एसडीएम, डीएसपी का सीट बेचेगा ये हम नहीं होने देंगे. '

यह भी पढ़ें...

घटिया है नॉर्मलाजेशन- खान सर 

खान सर ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा- 'ये ग्रेजुएट विद्यार्थी बिना बोले यहां पर आ गए हैं. बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन जैसे घटिया कानून लाकर हमें गुमराह कर रही हैं. सचिव नहीं बल्कि अध्यक्ष एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन अध्यक्ष डाल दे कि नॉर्मलाइजेशन नहीं करेंगे. ये घटिया चीज है. ये केवल गणित के लिए बना है. जीएस के लिए नहीं बना है. ये कैसे तय करिएगा कि इलाहाबाद की संधि वाला सवाल टफ है या एलासापा की संधि वाला सवाल टफ है. 

लाठी चले या गोली, हटेंगे नहीं 

रहमान और खान सर ने कहा- 'जब तक नॉर्मलाइजेशन नहीं हटेगा तब तक हम नहीं हटेंगे. लाठी चले, गोली चले हमें मतलब नहीं है. हमारा ओखली में मुंह चला गया है. अब डर नहीं है.  नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है. इससे पहले 2022 में नॉर्मलाइजेशन रद्द किया था. माननीय मुख्यमंत्री हमारी बात सुन लेते हैं तो हम लोग अगली बार ये अहसान चुका देंगे.' यानी खान सर ने साफ इशारा किया कि वोट के जरिए ये अहसान उतार देंगे.

देखें Video

यह भी पढ़ें:  

बिहार पुलिस भर्ती: EWS और NCL सर्टिफिकेट की परेशानी खत्म, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
 

    follow on google news