बिहार की वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी महिला का नाम, SIR भी हुआ लेकिन वोट नहीं कटा!
बिहार के भागलपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पाकिस्तानी महिला का नाम मतदाता सूची (Voter List) में पाया गया है. जो 1956 में भारत आई थी.
ADVERTISEMENT

बिहार के भागलपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पाकिस्तानी महिला का नाम मतदाता सूची (Voter List) में पाया गया है. जो 1956 में भारत आई थी. इस खुलासे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.
कैसे हुआ खुलासा?
गृह मंत्रालय ने हाल ही में उन विदेशी नागरिकों की जांच शुरू की थी, जो वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे हैं. इसी जांच में भागलपुर की इमराना खानम नामक महिला का मामला सामने आया.
BLO फरजाना खानम ने बताया कि उन्हें 11 अगस्त 2025 को गृह मंत्रालय से नोटिस मिला था, जिसमें महिला के पासपोर्ट नंबर का जिक्र था. क्रॉस-चेक करने पर पुष्टि हुई कि इमराना का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है. इतना ही नहीं इस महिला का नाम विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) में सत्यापित भी हो चुका है.
यह भी पढ़ें...
प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
मामला सामने आते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया. भागलपुर के जिलाधिकारी (DM) डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा, "जांच के बाद फॉर्म 7 भरकर महिला का नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है."
बूथ लेवल ऑफिसर ने दी जानकारी
BLO फरजाना खानम ने बताया कि उन्हें 11 अगस्त को गृह मंत्रालय से एक पत्र मिला था, जिसमें इमराना खानम के पासपोर्ट नंबर का उल्लेख था. क्रॉस-चेक करने पर पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है. फरजाना ने बताया कि इमराना खानम काफी उम्रदराज हैं और इस समय उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है. उनके पास 1956 का पासपोर्ट और 1958 का वीजा है. विभागीय आदेश के अनुसार, उन्होंने नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.