UKSSSC सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, 45 पदों के लिए इस दिन होगा एग्जाम
UKSSSC ADO Exam Date 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक विकास अधिकारी परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है. अब यह परीक्षा 16 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

UKSSSC ADO Exam 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. इसके तहत अब ये परीक्षा 16 नवंबर 2025 यानी रविवार को आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले ये परीक्षा 5 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन 21 सितंबर को आयोजित ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया था. इसके विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रशासनिक कारणों से इसे टाल दिया गया था.
45 पदों के लिए एक ही पाली में होगी परीक्षा
UKSSSC ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी के 45 खाली पोस्ट्स को भरने के लिए ये एग्जाम प्रदेशभर के विभिन्न एग्जाम सेंटरों में एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी. आयोग का कहना है कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड और दिशा-निर्देश
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही एग्जाम से जुड़े हुए सभी जानकारियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
इससे पहले एक और परीक्षा की थी रद्दा
इससे पहले UKSSSC ने 21 सितंबर 2025 को हुई ग्रेजुएट लेवल के एग्जाम को रद्द कर दिया था. ये बड़ा फैसला परीक्षा खत्म होने के फौरन बाद सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉट वायरल होने के विवाद और न्यायिक जांच आयोग की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. आयोग ने कहा है कि ये कदम परीक्षा की ईमानदारी, विश्वसनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
बता दें कि इस एग्जाम के लिए UKSSSC ने 09 अप्रैल 2025 को नोटिफिकेशन निकाला था. इसके लिए लिखित परीक्षा 21 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी. हालांकि, परीक्षा समाप्त होने के करीब डेढ़ घंटे बाद, यानी लगभग 01:30 बजे कुछ प्रश्न पत्रों के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए थे. इसके बाद से ही छात्र इस एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: UKSSSC ने 21सितंबर को आयोजित ग्रेजुएट लेवल परीक्षा को किया रद्द...बताया कब होगा दोबारा पेपर !