Hero vs Honda: GST में राहत के बाद किस कंपनी ने बेचे ज्यादा टू-व्हीलर? आंकड़े कर देंगे हैरान

social share
google news
1.

1/6

सितंबर 2025 में टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिक्री के नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. जीएसटी में कटौती के बाद दोनों कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है, जिससे यह महीना दोनों के लिए काफी खास रहा.
 

2.

2/6

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2025 में कुल 6.87 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, होंडा ने 5.68 लाख गाड़ियों की बिक्री की, जिसमें से 5.05 लाख यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं और 62,471 यूनिट्स का निर्यात किया गया. होंडा की बिक्री में भी सितंबर के महीने में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
 

3.

3/6

हीरो मोटोकॉर्प ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अब तक 12.5 करोड़ दोपहिया वाहन उत्पादन का मील का पत्थर पार कर लिया है. इस कंपनी ने हाल के फेस्टिव सीजन से अब तक 12 नए मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों शामिल हैं. साथ ही, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 40,000 यूनिट्स का निर्यात किया है.
 

4.

4/6

जीएसटी कटौती का सीधा असर हीरो की लोकप्रिय बाइक, Splendor Plus की कीमत पर भी पड़ा है. पहले यह बाइक 28% जीएसटी के साथ 80,166 रुपये में उपलब्ध थी, जो अब घटकर 18% हो गया है. इसका मतलब ग्राहकों को इस बाइक पर लगभग 6,400 रुपये की बचत मिल रही है, और इसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में अब 73,764 रुपये है.

5.

5/6

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.02 पीएस पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 87 किलोमीटर प्रति घंटा है. माइलेज के मामले में भी यह बाइक प्रभावशाली है, जो 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है, इसे देश की सबसे ईंधन-कुशल कम्यूटर बाइक बनाती है.
 

6.

6/6

कुल मिलाकर, दोनों कंपनियों की बिक्री में वृद्धि, उत्पादन के नए रिकॉर्ड, और निर्यात में बढ़ोतरी ने भारतीय टू-व्हीलर बाजार को गतिशील बनाए रखा है. जीएसटी कटौती के बाद ग्राहकों को भी किफायती कीमतों पर गुणवत्ता वाली बाइक मिल रही है, जिससे मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp