एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के इस फैसले से 2 घंटे तक खड़े रह गए पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी
India Pakistan Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने खिताब जीतकर भी ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. खिलाड़ियों ने कहा कि वे पाकिस्तानी गृह मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इस फैसले से स्टेज पर 2 घंटे तक गतिरोध बना रहा.

India Pakistan Asia Cup Trophy Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार तरीके से जीत दर्ज की. लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ने मैच की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. दरअसल, भारतीय टीम को ट्रॉफी पाकिस्तानी गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy) को देनी थी. ऐसे में भारतीय टीम ने कहा कि वे पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे.
एशिया कप का फाइनल मैच खत्म होने के बाद करीब दो घंटे तक स्टेज पर गतिरोध की स्थिति बनी रही. इस दौरान मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर मंच पर मौजूद रहे लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपने फैसले पर अडिग रहे. उनका कहना था कि जब तक नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे तब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी मंच पर नहीं जाएगा. आखिरकार फैसला हुआ ये हुआ कि भारतीय टीम ट्रॉफी ही नहीं लेगी.
भारतीय खिलाड़ियों ने पाक प्लेयर्स नहीं मिलाया था हाथ
दरअसल, मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. ऐसे में इस मामले को हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी से भी जोड़ा जा रहा है. दरअसल, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ था. तब से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय खिलाड़ी किसी पाकिस्तानी व्यक्ति के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें...
फाइनल से पहले ट्रॉफी देने को बेचैन थे नकवी
दिलचस्प बात ये है कि फाइनल मैच से पहले मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी सौंपने को लेकर अपनी उत्सुकता खुलकर व्यक्त की थी. नकवी ने एक बयान में कहा था कि
इस साल का एशिया कप क्रिकेट की उत्कृष्टता और प्रतिभा का एक शानदार प्रदर्शन रहा है. प्रशंसकों का जुनून, एशियाई टीमों की प्रतिस्पर्धी भावना और मैदान पर उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन ने इसे सचमुच एक यादगार आयोजन बना दिया है. हमें रिकॉर्ड दर्शक संख्या देखने को मिलेगी, जो पूरे महाद्वीप में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है. मैं एक शानदार फाइनल मैच देखने के लिए उत्साहित हूं और विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपने के लिए उत्सुक हूं.
टूर्नामेंट के शुरुआत से ही भारत विरोधी रुख
बता दें कि एशिया कप के टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उनका रुख भारत के खिलाफ रहा था. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को पाकिस्तान पर भारत की जीत को देश के सैन्य बलों को समर्पित किया था और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति एकजुटता भी दिखाई थी. ऐसे में इससे चिढ़े मोहसिन नकवी ने ICC से सूर्यकुमार यादव की शिकायत की थी और उन्हें फाइनल मैच में बैन करने की मांग की थी.