1 जून से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम: चूके तो लगेगा जुर्माना, कटेंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स
1 जून 2025 से क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव: ऑटो-डेबिट फेल होने पर पेनल्टी, फ्यूल-यूटिलिटी खर्च पर एक्स्ट्रा चार्ज और रिवॉर्ड प्वाइंट्स में कटौती. जानें पूरी डिटेल.

मई का महीना खत्म होते ही क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नई शुरुआत होने वाली है. 1 जून 2025 से कई बड़े बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं. इन नए नियमों का सीधा असर आपकी जेब, रिवॉर्ड्स और खर्च पर पड़ेगा. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है.
ऑटो-डेबिट फेल हुआ? अब लगेगा 2% तक पेनल्टी
अगर आपने ऑटो-डेबिट सेट किया है और वह किसी वजह से फेल हो गया, तो अब बैंक आपसे 2% तक पेनल्टी वसूल सकते हैं. Kotak Mahindra Bank ने इस बदलाव को लेकर पहले ही सूचना जारी कर दी है. यानी अब समय पर भुगतान पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है.
क्रेडिट स्कोर खराब है, बैंक क्रेडिट कार्ड और लोन नहीं दे रहा है तो ये टिप्स आपके लिए है बड़े काम की
यह भी पढ़ें...
यूटिलिटी बिल पर भी लगेगा चार्ज
अब अगर आप बिजली, पानी, गैस जैसे यूटिलिटी बिल तय लिमिट से ज्यादा भरते हैं, तो हर स्टेटमेंट साइकिल में आपको 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा. हालांकि कुछ प्रीमियम और सिलेक्टेड कार्ड्स को इससे छूट दी गई है.
पेट्रोल-डीजल पर खर्च बढ़ा? देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
फ्यूल पर भी अब नया चार्ज लगेगा. अगर आप कार्ड से एक तय सीमा से ज्यादा पेट्रोल, डीजल या अन्य फ्यूल खर्च करते हैं, तो 1% का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. हालांकि IndianOil Kotak Card और कुछ प्रीमियम कार्ड्स इस नियम से बाहर रहेंगे.
क्रेडिट कार्ड का धड़ल्ले से कर रहे इस्तेमाल तो जान लें चार्जेस नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन और DCC चार्ज
अगर आप इंटरनेशनल पेमेंट करते हैं और DCC (Dynamic Currency Conversion) का इस्तेमाल करते हैं, तो अब बैंक आपसे अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा. एजुकेशन से जुड़ी इंटरनेशनल पेमेंट्स पर भी नए चार्ज लागू होंगे. पूरी डिटेल बैंकों की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
रिवॉर्ड प्वाइंट्स में बड़ा बदलाव
1 जून से रिवार्ड्स प्वाइंट्स में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इससे पहले जान लेते हैं कि ये रिवार्ड्स प्वाइंट्स अब तक कैसे मिलते थे?
रिवॉर्ड्स पॉइंट्स कैसे मिलते हैं?
हर खर्च पर पॉइंट्स: जब आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, रेस्टोरेंट, ऑनलाइन पेमेंट या दूसरी खरीदारी करते हैं, तो बैंक एक तय रेट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है.
- जैसे: ₹100 खर्च पर 1-5 पॉइंट्स (कार्ड के टाइप पर निर्भर).
- बोनस और माइलस्टोन पॉइंट्स: कुछ कार्ड सालाना तय खर्च (जैसे ₹1 लाख) पूरा करने पर बोनस पॉइंट्स देते हैं.
- स्पेशल कैटेगरी पॉइंट्स: ट्रैवल, फूड डिलीवरी, फ्यूल या ब्रांडेड स्टोर्स पर ज्यादा रिवॉर्ड्स मिलते हैं.
पॉइंट्स का इस्तेमाल
- शॉपिंग वाउचर, फ्लाइट टिकट, रिचार्ज, प्रोडक्ट्स या कैशबैक के लिए पॉइंट्स रिडीम किए जा सकते हैं.
1 जून 2025 से क्या बड़ा बदलाव?
कई खर्चों पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड्स पॉइंट्स. जैसे-
- रेंट पेमेंट्स
- वॉलेट टॉप-अप (Paytm, PhonePe)
- यूटिलिटी बिल (बिजली-पानी)
- इंश्योरेंस
- गवर्नमेंट फीस
- एजुकेशन फीस
- टोल और ट्रांसपोर्ट
सालाना शुल्क माफ कराने के लिए भी असर
अब बैंक सालाना खर्च की गणना में रेंट और वॉलेट ट्रांजेक्शन नहीं जोड़ेंगे. यानी इनसे सालाना शुल्क माफ नहीं होगा.
माइलस्टोन बेनिफिट पर भी असर
माइलस्टोन (जैसे ₹3 लाख खर्च पर गिफ्ट वाउचर) में भी ऊपर बताई गई कैटेगिरी के खर्च शामिल नहीं होंगे.
इसका असर क्या होगा?
- जो लोग हर महीने किराया, इंश्योरेंस या वॉलेट टॉप-अप क्रेडिट कार्ड से करते थे, उन्हें अब रिवॉर्ड का फायदा नहीं मिलेगा.
- फालतू खर्च पर ध्यान देना होगा, ताकि असली फायदा वही लोग उठा सकें जो स्मार्ट यूजर हैं.
यह भी पढ़ें:
क्रेडिट कार्ड 'MAD' पेमेंट के चक्कर में फंसे तो बुरी तरह से कट जाएगी जेब !










