Personal Finance: ₹50,000 सैलरी वाले भी बन सकते हैं करोड़पति, बस बचाने होंगे 300 रुपए

बृजेश उपाध्याय

Personal Finance की इस सीरीज में हम रवि के लिए निवेश प्लान और उनका बजट प्लान सेट करने जा रहे हैं. रवि यदि इसे फॉलो कर लेंगे तो अगले 20 साल में वो करोड़पति बन जाएंगे.  

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

सैलरी कम है? मैट्रो सिटी में रहते हैं? करोड़पति बनना चाहते हैं? जवाब हां में ही मिलेगा. आखिर किसको पैसे नहीं चाहिए. सवाल ये है कि तमाम खर्च के बीच करोड़पति बनने का ख्वाब कैसे पूरा होगा. महीने के आखिर में सैलरी बचती ही नहीं है, फिर ये करोड़ रुपए कहां से आएंगे? ये कौन सी स्कीम है जो करोड़पति बना देगी? ऐसे तमाम सवाल रवि के मन में भी हैं. 

रवि को मंथली 50,000 रुपए मिल रहे हैं. उनकी सेविंग नहीं हो पा रही है. वे कुछ पैसे FD में जमा कर पाए हैं. कुछ पैसे पोस्ट ऑफिस के दूसरे स्कीम्स में भी लगा रहे हैं पर उनका रिटर्न इतना नहीं है कि आज से 20-25 साल बाद उन्हें बड़ा फंड मिल जाए. यूं कहें तो वो करोड़पति बन जाएं. Personal Finance की इस सीरीज में हम रवि के लिए निवेश प्लान और उनका बजट प्लान सेट करने जा रहे हैं. रवि यदि इसे फॉलो कर लेंगे तो अगले 20 साल में वो करोड़पति बन जाएंगे.  

Personal Finance: बेटी की पढ़ाई-शादी के लिए 5 हजार लगाकर जोड़ सकते हैं 50 लाख से ज्यादा

यह भी पढ़ें...

रवि के इनकम के हिसाब से उनका बजट प्लान 

रेंट + बिल:    ₹15,000
खाना + ट्रांसपोर्ट:    ₹10,000
EMI (अगर है):    ₹5,000
बाकी खर्च (शॉपिंग/फैमिली):     ₹10,000
बचत के लिए बचे:    ₹10,000

SIP में हर महीने 10,000 जमा करने पर कैलकुलेशन

SIP में ₹10,000 निवेश औसतन सालाना रिटर्न 12% 

समय अवधि कुल निवेश अनुमानित वैल्यू
10 साल ₹12 लाख ₹23 लाख+
20 साल  ₹24 लाख ₹99 लाख+
25 साल ₹30 लाख ₹1.76 करोड़

जरूरी बातें 

  • SIP में देर ना करें.जितना जल्दी निवेश उतना शानदार रिटर्न. 
  • हर साल SIP बढ़ाने की कोशिश करें (5-10%).
  • इससे जल्द लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे. 
  • Tax-saving Funds (ELSS) भी आजमा सकते हैं. 

कैसे शुरू करें SIP

  • Groww एप: क्लियर इंटरफेस
  • Zerodha Coin: डायरेक्ट प्लान में SIP
  • ET Money: बजट + SIP दोनों

निष्कर्ष

बात बड़ी सैलरी की नहीं बल्कि स्मार्ट प्लानिंग की है. यदि आप 300 रुपए रोजाना बचा लेते हैं तो आप करोड़पति बनने की रेस में हैं. सैलरी ज्यादा होने के बावजूद यदि आप रोजना 300 रुपए बचाने में भी नाकाम रहते हैं तो आप भविष्य में बड़ा फंड नहीं बना सकते हैं. 

डिस्क्लेमर : ये कैलकुलेशन मौजूदा ब्याज दर पर है. निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: 

Personal Finance : पैसे डबल करने हैं तो पोस्ट ऑफिस की KVP स्कीम है गजब की, जानें इसकी पूरी डिटेल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp