Gold Silver Price Update: छलांग लगा रहे सोने-चांदी के भाव लुढ़के, आगे और होगा सस्ता या फिर उछलेगा भाव?
gold silver rate today: मंगलवार को दोपहर 12 बजे जारी ताजा भाव के मुताबिक सोने में 800 तो चांदी में 2000 रुपए तक की गिरावट देखी गई है. जानिए आज 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का क्या है भाव?

तेजी से छलांग रहे सोने-चांदी के भाव में फिर नरमी देखने को मिली है. इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन 24 कैरेट सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 800 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्योर चांदी प्रति किलो भी 2000 रुपए तक लुढ़क गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा मंगलवार दोपहर 12 बजे जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोने-चांदी के भाव से एक तरफ खरीदारों में खुशी है वहीं निवेशकों की धड़कने तेज हो गई हैं.
इस कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी के भाव में मजबूती देखी गई. नवंबर में एक बार फिर सोने-चांदी ने रफ्तार पकड़नी शुरू की जो दिसंबर में भी कमोबेश जारी है. साल 2025 की बात करें तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 52,095 रुपए तक महंगा हो चुका है. वहीं चांदी 93,071 रुपए तक उछल चुकी है. चांदी का भाव लगभग दोगुना हो चुका है. यानी इस साल चांदी ने निवेशकों को डबल मुनाफा दिया है.
अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हाजिर भाव
IBJA द्वारा जारी रेट से अलग शहरों में भाव ज्यादा होता है. यूं कहें तो हाजिर भाव में 3 फीसदी GST के अलावा मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल हो जाता है. इसमें ट्रांसपोर्टेशन शुल्क जोड़कर ये भाव कहीं और ज्यादा हो जाता है.
यह भी पढ़ें...
सोना और होगा महंगा?
कमोडिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने के भाव में अभी और उछाल देखा जा सकता है. सोना अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान रच सकता है. जियो पॉलिटिकल टेंशन से सोने को सपोर्ट मिल रहा है. यहीं नहीं गोल्ड की डिमांड भी बढ़ रही है. दुनिया के बड़े बैंक सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं. शेयर बाजार और क्रिप्टो में उतार-चढ़ाव से भी निवेशक डरे हुए हैं और सोने को लॉन्ग टर्म असेट मानते हुए उस ओर रुख कर रहे हैं. इसलिए इसमें तेजी देखी जा रही है.
आने वाले समय में सोने के भाव में और मजबूती देखी जा सकती है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की मानें तो सोना 1 लाख 35 हजार के नए रिकॉर्ड को छू सकता है.
यहां देखें आज का भाव
| सोना | भाव |
| 24 कैरेट | 1,27,409 रुपए |
| 23 कैरेट | 1,26,899 रुपए |
| 22 कैरेट | 1,16,707 रुपए |
| 18 कैरेट | 95,557 रुपए |
| 14 कैरेट | 74,534 रुपए |
| चांदी (999) प्रति किलो | 1,77054 रुपए |
यह भी पढ़ें:
gold Silver price today: सोने-चांदी को लेकर बाजार का क्या है मूड?










