पवन सिंह की मां के 'छुटकारा' वाले बयान पर ज्योति सिंह का पलटवार, सरेआम खोल दी ससुराल की पोल?

Pawan Singh Mother Statement: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद अब और गहरा गया है. पवन सिंह की मां के भावुक बयान के बाद ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने ससुराल में होने वाले बर्ताव पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानें, ज्योति सिंह ने इस सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा.

ज्योति सिंह और पवन सिंह विवाद
ज्योति सिंह और पवन सिंह विवाद
social share
google news

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Post: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में आई दरार अब सार्वजनिक जंग का रूप ले चुकी है. हाल ही में गुंजन सिंह के जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह ने मंच से रोते हुए अपने बेटे को ज्योति सिंह से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई थी. इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. अब ज्योति सिंह ने भी चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट के जरिए पलटवार किया है. ज्योति के इस पोस्ट को उनके ससुराल वालों के खिलाफ एक बड़े खुलासे के तौर पर देखा जा रहा है. 

आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित और विवादित जोड़ों में से एक पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला पहले से ही कोर्ट में है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं ने इस विवाद में आग में घी डालने का काम किया है. अब ज्योति सिंह के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ससुराल में उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था?

ऐसे शुरू हुआ ताजा विवाद

दरअसल, ये ताजा विवाद तब शुरू हुई जब गायक गुंजन सिंह के जन्मदिन की पार्टी में पवन सिंह अपनी मां और भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह के साथ पहुंचे थे. उस कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह काफी भावुक हो गईं. उन्होंने मंच से हाथ जोड़कर लोगों से कहा ''मेरे बेटे को जल्द से जल्द इस रिश्ते से छुटकारा मिले ताकि वह सुखी हो सके." अब पवन सिंह की मां के इस बयान को सीधे तौर पर ज्योति सिंह पर तंज के रूप में देखा गया था.

यह भी पढ़ें...

ज्योति सिंह का करारा पलटवार

पवन सिंह की मां के इस बयान के बाद ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. हालांकि की कुछ ही देर में ये डिलीट हो गई लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे. इमसें ज्योति ने लिखा था कि ''व्यवहार रहा परायों सा, लेकिन अधिकार अपनों सा चाहिए. जिन्हें बहू में बेटी नहीं दिखी, उन्हें मां बाप का सम्मान चाहिए." इस पोस्ट को पवन सिंह की मां के बयान का सीधा जवाब माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि ज्योति ने इशारों इशारों में यह बता दिया कि उन्हें ससुराल में वह प्यार और सम्मान नहीं मिला जो एक बहू की तौर पर मिलना था.

यहां देखें खबर का पूरा वीडियो

महिमा सिंह और पवन सिंह की नजदीकियों से आहत ज्योति

आपको बता दें कि सिर्फ मां का बयान ही नहीं पवन सिंह की उस पार्टी में महिमा सिंह के साथ व्यवहार की भी चर्चा है. यहां पर पवन सिंह ने भरे मंच पर महिमा सिंह को जान कहकर पुकारा था. इसके बाद भी ज्योति सिंह एक पोस्ट सामने आया था. इसमें उन्होंने लिखा था ''सीता वनवास में भी साथ थीं, लेकिन राम अयोध्या में भी साथ न दे सके." गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है. 

यह भी पढ़ें: एक गाने की वजह से भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, आखिर ऐसा क्या हुआ कोर्ट ने भी दिया FIR का आदेश!

    follow on google news