छत्तीसगढ़ के दुर्ग में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का हुआ खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले के रायपुर नाका इलाके में एक घर में चल रही प्रार्थना सभा पर धर्मांतरण की शिकायत के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

durg-religious-conversion-case-9-arrested
पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार (तस्वीर: इंडिया टुडे)
social share
google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. मामले के सामने आने के बाद से पूरे क्षेत्र में हलचल मची हुई है. आरोप है एक घर में भोजन खिलाने के बहाने से लोगों को घर बुलाकर उनका धर्मा परिवर्तन कराया जाता था.

बताया का रहा है कि ये घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के रायपुर नाका क्षेत्र की है. यहां शुक्रवार की रात एक घर में चल रही प्रार्थना सभा पर धर्मांतरण की शिकायत के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए. इसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ. अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी बलदाउ साहू ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. इस बीच मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और घटनास्थल पर भारी हंगामा हो गया. इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें...

भोजन के बहाने धर्मांतरण का आरोप 

स्थानीय लोगों का कहना है कि भोजन के बहाने लोगों को घर बुलाकर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा कोई मामला पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी जिले में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

मामले की की जा रही है जांच - पुलिस  

एएसपी पद्म श्री तवर ने बताया कि रायपुर नाका निवासी राजेश पटेल और उनकी पत्नी मधु के घर पर कुछ बाहरी लोग एकत्रित हुए थे. आरोप है कि वहां धार्मिक सभा की आड़ में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काया जा रहा था और उपस्थित लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सभी को भेजा जेल 

मामले की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. यहां से पुलिस ने 3 पुरुषों और 6 महिलाओं को हिरासत में ले लिया. इसके बाद इनसे  पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया गया. यहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इनपुट: रघुनंदन पंडा

ये भी पढ़ें: 

    follow on google news