बदल गया बिहार में मौसम का मिजाज, दिन में धूप, रात में पारा डाउन! ठंड को लेकर IMD का नया अपडेट आया
बिहार में 23 नवंबर से ठंड तेजी से बढ़ेगी क्योंकि पछुआ हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी. इससे रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर जाएगा. उत्तर बिहार में सुबह-शाम कोहरा रहेगा.

Bihar Weather: बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 23 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी पछुआ हवाओं का जोर बढ़ेगा. इन ठंडी हवाओं के कारण आने वाले दिनों में रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है.
सुबह-शाम ठंडी..दिन में गुनगुनी धूप
पिछले कुछ दिनों से राज्य में सुबह-शाम हल्की ठंडक थी जबकि दोपहर में धूप की वजह से गर्मी महसूस हो रही थी. लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है. शनिवार (22 नवंबर) की शाम से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. दिन में तो हल्की गर्माहट बनी रहेगी, लेकिन रात के समय पारा तेजी से नीचे गिरेगा. खासकर, दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
कोहरा भी बढे़गा
IMD ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में देर रात से लेकर सुबह तक हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. उत्तर बिहार में कोहरे का असर पहले से ही दिखने लगा है. शनिवार की सुबह पूर्णिया में विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 800 मीटर रह गई थी. मौसम विभाग ने लोगों को खास तौर पर सुबह की यात्राओं में सतर्क रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें...
मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6-7 दिनों तक बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. पछुआ हवाएं लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटा की मध्यम रफ्तार से चलेंगी, जिससे रात के तापमान पर असर पड़ेगा.
शनिवार को राज्य का अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया था. सबसे अधिक तापमान फारबिसगंज में 30.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम रात का तापमान गया में 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.










