दुबई तेजस प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट नमांश का पत्नी संग अधूरा रह गया सपना, 7 साल की बेटी भी अनजान!
दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने से भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई. हिमाचल के कांगड़ा निवासी स्याल की शहादत से परिवार और देश दुखी है. उनकी अफसर पत्नी और 7 वर्षीय बेटी गहरे सदमे में हैं.

इंडियन एयर फोर्स के जांबाज पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान एक दर्दनाक हादसे में शहीद हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब वह लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस का फ्लाइंग डेमोंस्ट्रेशन दे रहे थे. उसी दौरान उनका फाइटर जेट क्रैश हो गया. विंग कमांडर स्याल की शहादत से पूरा देश शॉक्ड है लेकिन सबसे गहरा सदमा उनके परिवार को लगा है.
एक पल में टूट गया 16 साल का रिश्ता
विंग कमांडर नमांश स्याल मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे. उन्होंने लव मैरिज की थी. उनकी पत्नी अफसाना भी भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी हैं. नमांश और अफसाना ने लव मैरिज करते समय एक साथ देश की रक्षा का संकल्प भी लिया था. लेकिन अब उनकी 16 साल पुरानी वैवाहिक डोर बीच में ही टूट गई. उनकी पत्नी अफसाना को घटना से गहरा सदमा लगा है.
7 साल की बेटी अनजान!
अफसाना को अपने पति की बहादुरी और शहादत पर गर्व है, लेकिन इस अकल्पनीय क्षति ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया है. उनका 7 साल की मासूम बेटी अभी इस सच्चाई से अनजान है कि उसके पिता अब कभी उसे गोद में नहीं उठाएंगे.
यह भी पढ़ें...
कांगड़ा के नगरोटा बगवां के रहने वाले विंग कमांडर स्याल का निधन का समाचार मिलते ही उनके गृहनगर और पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई. उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
बेहतरीन सेवा रिकॉर्ड के लिए जाने जाते थे
विंग कमांडर नमांश स्याल अपने अनुशासित स्वभाव और शानदार सर्विस रिकॉर्ड के लिए जाने जाते थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर जिले के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा से हुई थी. उनके पिता, जगन नाथ भी सेना से रिटायर होने के बाद हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल रहे थे.
पार्थिव शरीर भारत लाया गया
दुबई से विंग कमांडर स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस लाया गया है. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: खड़गे-सिद्धारमैया की मुलाकात से कर्नाटक में हलचल तेज, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें गर्म!










