Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के समय खौफनाक मंजर को कैमरे में कैद करने वाले यूट्यूबर दीपक ने बताई आंखों देखी
Delhi Blast News: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के समय घटनास्थल पर मौजूद यूट्यूबर दीपक ने कैमरे में इस खैफनाक मंजर को रिकॉर्ड किया. वही, इस बीच अब दीपक से इंडिया टुडे से बात की है. इस बातचीत में उन्होंने घटना के समय की आंखों देखी बताई है.

Delhi Blast News: दिल्ली में सोमवार शाम i20 कार में हुए धमाकों अब तक 9 लोगाें के मौत की खबर है. सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की जांच जुटी हुई हैं. वहीं, इस घटना के समय एक दीपक नामक यूट्यूबर भी वहां मौजूद था. हादसे के बाद आग लगने की घटना और भागते हुए लोग उसके कैमरे में कैद हुए हैं. इस बीच अब दीपक ने इंडिया टुडे से बात की है. इसमें उन्होनें बताया कि हादसे के समय घटनास्थल पर क्या क्या हुआ.
दीपक ने बताया कि मेरा फोन स्टैंड लगा हुआ था. मैं हादसे से पहले एक भाई से बात कर रहा था. जैसी ब्लास्ट हुआ तो हम वहां से भागने लगे. मैं फोन और स्टैंड वही छोड़कर भागा क्योंकि वो बहुत तेज ब्लास्ट था. इसके बाद मैंने वहां जाकर फोन लिया. हादसे के बाद एक दो लड़कियां ये देखकर बेहोश हो गई. उनको कुछ लोगों ने उठाया और उन्हें लेकर भागने लगे.
यहां देखें दीपक का वीडियो
उन्होंने कहा कि ब्लास्ट होते ही आसमान में बहुत तेज रोशनी सी हुई. दीपक ने बताया कि धमाके के बाद आग की लपटें उठ रही थी. कुछ लोग बोल रहे कि कोई सिलेंडर फट गया है. कुछ लोग कह रहे हैं सीएनजी ब्लास्ट है. लेकिन ये ब्लास्ट बहुत भयंकर था. धमाके के बाद वहां पर कोई रुका नहीं सब भागने लगे थे. चारों तरफ बहुत तेज लाइटिंग ही लाइटिंग हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
धमाके बाद इधर उधर भागने लगे थे लोग
दीपक ने बताया कि घटना के समय कैमरा हादसे वाली जगह की घूमाया तो वहां का पूरा मंजर कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. ये सब बहुत शॉकिंग था. वहां वहां पर भगदड़ मच गई थी. एक आदमी का शरीर के टुकड़े सामने मौजूद गौरी शंकर मंदिर के ठीक सामने गिरे थे. इससे वहां पर सब लोग डर गए और इधर उधर भागने लगे. दीपक ने बताया कि हम भी कुछ देर के बाद वहां से भाग गए.
ये भी पढ़ें: Delhi car Blast: PM मोदी ने भूटान में धमाके का जिक्र करते हुए कहा- षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा










