EXCLUSIVE: सूत्र- लाल किले के पास कार में धमाका आतंकी हमला, गृहमंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक जल्द होगी शुरू
Delhi car blast: दिल्ली के लाल किले के बाहर रेड लाइट पर खड़ी आई-20 कार में धमाका आतंकी हमला बताया जा रहा है. इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक कार में विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट किया गया. इस फिदायीन हमले में 9 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं.

लाल किले के बाहर रेड लाइट पर आई-20 कार में धमाका आतंकी हमला है. कार में विस्फोटक लगाकर धमाका किया गया. सुरक्षा एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. ये खबर इंटलीजेंस के शीर्ष सूत्रों के हवाले से है. शीर्ष सूत्रों ने इंडिया टुडे को ये जानकारी दी है.
हमले में 9 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं. कार की आरसी पर नाम सलमान का है. सलमान के बाद इस आई-20 कार को कई लोगों ने खरीदा और बेचा है. पहले सलमान ने कार को नदीम को बेच दिया गया. जिसने बाद में उसे फरीदाबाद स्थित रॉयल कार जोन नामक एक पुरानी कार डीलर को बेच दिया. बाद में इसे तारिक और फिर उमर ने खरीद लिया.
कार सेलिंग की क्रोनोलॉजी
- सलमान ने मार्च 2025 में देवेंद्र को कार बेची
- 29 अक्टूबर को देवेंद्र से आमिर नाम के एक व्यक्ति को यह कार सौंप दी.
- आमिर के बाद ये कार डॉ. उमर मोहम्मद तक पहुंची.
- तारिक नाम के एक व्यक्ति को भी कार के आदान-प्रदान की जानकारी थी.
- आमिर और तारिक दोनों से पूछताछ की जा रही है.
पुलवामा के आमिर की तस्वीर

धमाके के वक्त कार में कौन था?
सूत्रों के मुताबिक धमाके के वक्त कार में उमर मोहम्मद था जो कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें...
कार मौके पर कैसे पहुंची?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बदरपुर बॉर्डर से लालकिले की सुनहरी मस्जिद की पार्किंग तक और आउटर रिंग रोड से कश्मीरी गेट से लालकिले रूट के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से देखा गया है. तकरीबन 200 पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज कई रूट्स पर चेक किए हैं. सूत्रों के मुताबिक अलग अलग जगह से सीसीटीवी के हिसाब से करीब 13 लोगों को शक के दायरे में लेकर पूछताछ की जा रही है.
- सुबह 8:04 बजे: कार बदरपुर टोल बूथ से दिल्ली में दाखिल हुई.
- सुबह 8:20 बजे: कार ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पास पेट्रोल पंप पर देखी गई.
- दोपहर 15:19 बजे: कार लाल किले से सटे पार्किंग क्षेत्र में दाखिल हुई.
- शाम 6:22 बजे: कार लाल किले से सटे पार्किंग क्षेत्र से बाहर निकली.
- कार दरियागंज, कश्मीरी गेट और सुनहरी मस्जिद के पास भी देखी गई.
आई 20 कार की ब्लास्ट से पहले की तस्वीर
कार शाम को पार्किंग से बाहर निकली और उसके बाद रेड लाइट पर ही धमाका हो गया. उमर मोहम्मद कार में था. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी. सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारियों के बाद उमर मोहम्मद ने घबराहट में हमले की योजना बनाई. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कार में एक डेटोनेटर रखा और इस आतंकी वारदात को अंजाम दिया. संदेह जताया जा रहा है कि हमले में एएनएफओ (अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल) का इस्तेमाल किया गया था.
गृहमंत्री के साथ उच्च स्तरीय बैठक जल्द होगी शुरू
मामले पर गृहमंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा और NIA के DIG गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर मीटिंग के लिए पहुंच चुके हैं. बैठक शुरू होने वाली है.
इनपुट: अरविंद ओझा/जितेंद्र बहादुर
यह भी पढ़ें:










