शादी के बाद भी हार नहीं मानी हार...हरियाणा की बेटी ऋषिका ने UPSC के ISS एग्जाम में हासिल की15वीं रैंक
हरियाणा की करनाल की ऋषिका ने लगातार कई प्रयासों के बाद संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा में देश में 15वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया. उनकी इस सफलता के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है और घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.

हरियाणा के करनाल की बेटी ऋषिका (Rishika ISS Rank) ने देश की प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा में 15वां रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इस कठिन परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इनमें से ऋषिका ने इंटरव्यू राउंड में सफल होकर पूरे देश में 15वें स्थान पर जगह बनाई है. उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है और घर पर बधाई देने वालों का तांत लगा हुआ है.
संघर्ष के बाद मिली सफलता
ऋषिका की शादी वर्ष 2021 में हुई थी. इस दौरान उनकी पढ़ाई में कुछ समय के लिए रुकावट जरूर आई. लेकिन वे प्रयास करती रही. पहली बार एग्जाम देने पर उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद वे दूसरे और तीसरे अटेंप्ट में इंटरव्यू राउंड तक पहुंची, लेकिन इस दौरान भी उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में ये मुकाम हासिल कर लिया. अब उनकी इस सफलता से मायके और ससुराल के दोनों परिवारों उनपर गर्व कर रहें हैं. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
युवाओं के लिए ऋषिका का संदेश
अपनी इस सफलता पर बात करते हुए ऋषिका ने युवाओं को एक महत्वपूर्ण मैसेज दिया है. उन्होंने कहा कि जीवन में कई उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन व्यक्ति को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए खुद को समय देना जरूरी है. साथ ही अध्यात्म से जुड़ना, एक्सरसाइज (Exercise) करना और सबसे महत्वपूर्ण अपने लक्ष्य पर अडिग रहना आवश्यक है. ऋषिका ने बताया कि उन्होंने कुछ त्याग जरूर किए हैं. लेकिन अब सफलता पाकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय सांख्यिकी सेवा में वह अच्छा काम करके करनाल और हरियाणा का नाम रोशन करेंगी.
यह भी पढ़ें...
यहा देखें ऋषिका का वीडियो
पति ने क्या कहा?
ऋषिका की सफलता पर उनके पति ने कहा कि जिस दिन रिजल्ट आया उसी दिन से हमारा सेलिब्रेशन चल रहा है. हम बहुत-बहुत खुश हैं. ये सब इनकी डिटरमिनेशन थी. ये अब हम सबके लिए एक एग्जाम्पल है कि अगर आप किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो वो आज नहीं तो कल सबको मिलती जरूर है. अगर आप अपना लक्ष्य जब सिद्ध कर लेते हैं कि हमें वहां पहुंचना है. इसके लिए आप अपनी पूरी मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ करते हैं तो आपका सपना जरूर साकार होता है.
यहां देखें उनके पति का वीडयाे
क्या है भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS)?
भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service - ISS) मुख्य रूप से डेटा (Data) से संबंधित कार्यों को संभालती है. इन अधिकारियों का काम सरकारी योजनाओं और नीतियों से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करना होता है. वे ये सुनिश्चित करते हैं कि सरकार की योजनाएं किस दिशा में जा रही हैं, उनके डेटा में क्या सुधार किया जा सकता है और कैसे उन्हें सही और प्रभावी दिशा प्रदान की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए LIC में जॉब का मौका, 7000 रुपए महीने इनकम और कमीशन-इंसेंटिव अलग से, जानें डिटेल