गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल के टीचर के साथ 'दोस्त' और उसके तीन साथियों ने किया गैंगरेप, पहले मिलने बुलाया..
गुरुग्राम में एक नामी स्कूल की 29 साल के स्पेनिश टीचर के साथ बीती 1 अक्टूबर की रात गैंगरेप की वारदात हुई. इस मामले में पीड़िता के 'दोस्त' गौरव समेत चारों आरोपियों (नीरज, अभिषेक और योगी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुग्राम के एक नामी प्राइवेट स्कूल की स्पेनिश टीचर के साथ बीती 1 अक्टूबर की रात गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता के 'दोस्त' गौरव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
विश्वासघात और हैवानियत
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता गुरुग्राम में ही अपने परिवार के साथ रहती हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि गौरव नाम के युवक से उनकी पहले से जान-पहचान थी. दोनों की मुलाकात किसी पार्टी में हुई थी जिसके बाद बातचीत शुरू हो गई थी.
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 1 अक्टूबर को पीड़िता दिल्ली में एक पार्टी में गई थीं. देर रात जब वह घर लौट रही थीं, तो गौरव ने उन्हें साउथ सिटी इलाके में बुलाया.
यह भी पढ़ें...
पीड़िता का आरोप है कि गौरव ने पहले खुद उनके साथ रेप किया और फिर अपने तीन अन्य दोस्तों, नीरज, अभिषेक, और योगी को भी वहां बुला लिया. इसके बाद, इन चारों ने मिलकर बारी-बारी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
इस भयानक घटना के बाद, पीड़िता डरी सहमी हालत में 2 अक्टूबर को घर पहुंचीं. हिम्मत जुटाकर, उन्होंने सेक्टर 51 महिला थाने में जाकर चारों युवकों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई और अपने साथ हुई हैवानियत की पूरी कहानी बताई
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत पीड़िता का मेडिकल करवाया और मामला दर्ज कर लिया. पुलिस पीआरओ संदीप कुमार ने जानकारी दी कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंगरेप में शामिल चारों आरोपियों, गौरव, नीरज, अभिषेक और योगी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी करते हैं ये काम
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक अलग-अलग तरह के काम करते हैं. आरोपियों में से कोई जिम ट्रेनर है तो कोई जुम्बा डांस सिखाने का काम करता है.
फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश लाखों किसानों को सीएम मोहन ने दिया एकमुश्त तोहफा, किन किसानों के खातों में गए पैसे ?