अपने ही दोस्त की EX गर्लफ्रेंड संग बढ़ी एल्विश यादव की नजदीकियां, भड़के एक्टर ने कहा...
लाफ्टर शेफ 3 में एल्विश यादव और ईशा मालवीय की बढ़ती नजदीकियां देखकर ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भड़कते और चिढ़ते नजर आए. वायरल वीडियोज देखकर फैंस का मानना है कि अभिषेक अभी भी ईशा के लिए फीलिंग्स रखते हैं.

1/6
ओटीटी शो लाफ्टर शेफ 3 इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहा है. शो में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव और टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय की जोड़ी बनाई गई है. दोनों स्क्रीन पर खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं और इनकी ट्यूनिंग फैंस को भी पसंद आ रही है.

2/6
ईशा मालवीय टीवी शो उडारियां से पॉपुलर हुई थीं. शो में उनके दो एक्स बॉयफ्रेंड भी मौजूद हैं, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल. दोनों पहले ईशा के साथ रिलेशन में रह चुके हैं और अब उसी सेट पर इनके बीच बातचीत और माहौल देखने लायक हो गया है.

3/6
हाल ही में कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें एल्विश और ईशा की बढ़ती नजदीकियां दिखाई दे रही हैं. इसे देखकर अभिषेक कुमार असहज नजर आते हैं. एक क्लिप में अभिषेक, एल्विश से कहते हैं, 'तुम ऐसे चिपककर खड़े हो रहे हो ना… कुछ नहीं होना, बर्बाद करके चली जाएगी.'

4/6
अभिषेक की बात पर एल्विश भी मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हैं. वह तुरंत जवाब देते हैं,'मैं बर्बाद होना चाहता हूं. तू चिढ़ क्यों रहा है?' इस जवाब से माहौल और मजेदार हो जाता है लेकिन अभिषेक की झुंझलाहट भी साफ दिखती है.

5/6
एक दूसरे वीडियो में अभिषेक और समर्थ एल्विश से सवाल करते दिखते हैं कि नई पार्टनर के साथ कैसा लग रहा है? इस पर एल्विश मस्ती में कहते हैं, 'उसने अपने रंग में रंग दिया मुझे.' यह सुनकर अभिषेक और चिढ़ जाते हैं और कहते हैं, 'ये सब हमें नहीं बता.'

6/6
इन वीडियोज को देखकर फैंस का कहना है कि अभिषेक अभी भी ईशा के लिए फीलिंग्स रखते हैं. इसलिए एल्विश और ईशा की नजदीकियां उन्हें पसंद नहीं आ रही हैं. अब शो में आगे क्या होगा और क्या ये केमिस्ट्री सच में कोई नया ट्विस्ट लाएगी ये देखना दिलचस्प रहेगा.







