विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की हुई सगाई, जानें दोनों में से किसका नेटवर्थ है ज्यादा

social share
google news
1.

1/5

साउथ के दो बड़े एक्टर-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है. शुक्रवार यानी 3 अक्टूबर से ही सोशल मीडिया पर इस सगाई की चर्चा हो रही थी हालांकि उस वक्त कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी. 

2.

2/5

आज सुबह यानी 4 अक्टूबर को विजय की टीम ने सगाई की खबर को कंफर्म किया. खबरों की मानें तो दोनों साल 2026 के फरवरी महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.  

3.

3/5

कब से चल रहा अफेयर?

साउथ से बॉलीवुड तक कई सुपरहिट देने वाले एक्टर- एस्ट्रेस रश्मिका और विजय के बीच डेटिंग की अफवाहें साल 2018 से ही चल रही है. ये वहीं साल है जब दोनों ने एक साथ हिट फिल्म गीता गोविंदम दी थी. इसके अलावा दोनों ने साल 2019 की फिल्म डियर कॉमरेड में साथ काम किया था. विजय और रश्मिका, दोनों को अक्सर ही एक वेकेशन मनाते देखा गया है. 

4.

4/5

दोनों में कितना फासला- रश्मिका मंदाना 29 साल की हैं जबकि विजय देवरकोंडा 36 साल के हैं. यानी विजय  रश्मिका से 7 साल बड़े हैं. दोनों के नेटवर्थ की बात की जाए तो रश्मिका की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ आंकी गई है. 

5.

5/5

रश्मिका मंदाने के उनके मुंबई, हैदराबाद, गोवा और कूर्ग में अपना घर है. उनके पास मर्सडीज बेंज और ऑडी क्यू-3 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. जबकि विजय की कुल संपत्ति लगभग 150 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp