MP Weather: बुंदेलखंड और विंध्य समेत आज कई जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने इलाके का हाल
मध्य प्रदेश के पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी दी है.

MP में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. खासकर राज्य के पूर्वी हिस्से में. IMD के अनुसार आज यानी शनिवार, 4 अक्टूबर को एमपी के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बुंदेलखंड और विंध्य इलाके के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
किन जिलों में है येलो अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी शामिल हैं. ये सभी जिले एमपी के पूर्वी हिस्से में आते हैं और यहां 4.5 से 6 इंच तक बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
क्या हो सकती हैं दिक्कतें?
इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. IMD ने मौसम के इस बदले तेवर को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खुले में ना जाएं, खासकर बारिश के दौरान बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.
बाकी जिलों में क्या रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में फिलहाल भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि, हल्की और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार बारिश कुछ मिनटों की होगी, जिससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन बिजली गिरने का खतरा पूरे प्रदेश में बना रहेगा.
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, इस वक्त मध्य प्रदेश के ऊपर एक डीप डिप्रेशन और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं. यही कारण है कि बारिश का सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज़्यादा प्रभावी है.
कब तक रहेगा बारिश का असर?
IMD का कहना है कि प्रदेश में बारिश का ये दौर 10 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. हालांकि, धीरे-धीरे प्रदेश से मानसून की विदाई भी शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: MP: गरबे की ड्रेस लेकर गई थी मिलने, शक के चलते प्रेमी ने कर दी बेरहमी से हत्या