छठ पूजा से पहले बिहार को बड़ी सौगात, 3 अमृत भारत और 4 पैसेंजर ट्रेनें शुरू, जानें रुट से लेकर किराया तक
Bihar new trains 2025: छठ पूजा से पहले बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात – 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शुरू. जानें ट्रेन नंबर, रूट, टाइमिंग और संभावित किराया.

बिहार में आगामी चुनाव से पहले लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लाई जा रही हैं. इसी कड़ी में बिहार के महान पर्व छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने बिहार वासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. बिहार को आज यानी 29 सितंबर को 3 नई अमृत भारत ट्रेन और 4 पैसेंजर ट्रेनें मिली है जो कि राज्य की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इन सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है.
बिहार में अब 13 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
इन तीन नई ट्रेनों के शुभारंभ से पहले देशभर में कुल 12 अमृत भारत एक्सप्रेस में से 10 ट्रेन बिहार में ही चल रही थी. अब तीन नई ट्रेनों के जुड़ने के बाद, देश में अमृत भारत ट्रेनों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है, और इनमें से 13 ट्रेनें सीधे बिहार से चल रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सौगात पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार बड़ी सौगातें मिल रही हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी.
किस रूट पर चलेगी अमृत भारत ट्रेन?
ये 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार को देश के महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ेंगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेन संख्या 15293/15294 मुजफ्फरपुर–चर्लापल्ली–मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
मुजफ्फरपुर–चर्लापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत के लिए चलने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन होगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को सुबह 10:40 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और बुधवार को रात 11:50 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी.
वापसी में, ट्रेन संख्या 15294 के साथ यह चर्लापल्ली से हर गुरुवार को सुबह 4:05 बजे चलेगी और शुक्रवार को शाम 5 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर और काजीपेट होते हुए संचालित होगी.
ट्रेन संख्या 19623/19624 मादर–दरभंगा–मादर अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
यह हर शुक्रवार की रात 9:15 बजे मादर जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन, यानी शनिवार को दोपहर 12:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी की ट्रेन संख्या 19624 हर रविवार को दरभंगा से सुबह 4:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन, सोमवार को दिन में 1:20 बजे मादर जंक्शन पहुंचेगी. यह एक्सप्रेस ट्रेन कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमती नगर, कानपुर, टुंडला और जयपुर होते हुए चलेगी.
ट्रेन संख्या 15133/15134 छपरा–आनंद विहार–छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार)
यह ट्रेन सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ) और कानपुर के रास्ते संचालित की जाएगी.
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जो यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे. इस संरचना में शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के 08 कोच और सामान्य द्वितीय श्रेणी (जनरल) के 11 कोच शामिल होंगे. इसके अलावा, यात्रियों के खान-पान की सुविधा के लिए 01 पैंट्रीकार कोच तथा ट्रेन के संचालन और लगेज के लिए एलएसएलआरडी (लगेज/जनरेटर) के 02 कोच भी लगाए जाएंगे.
कितना होगा किराया?
अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रीमियम वंदे भारत ट्रेनों के अधिक किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है. हालांकि, आधिकारिक किराया अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपलोड होना बाकी है. माना जा रहा है कि मुजफ्फरपुर–चर्लापल्ली का संभावित किराया 1000 रुपए, दरभंगा-मादर का संभावित किराया 800 और छपरा-आनंद विहार का संभावित किराया 500 रुपए हो सकता है. लेकिन यह सारे अनुमानित किराया है.
इन रूट्स पर चलेंगे पैसेंजर ट्रेनें
तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा, बिहार के भीतर छोटे क्षेत्रीय मार्गों पर चार नई यात्री ट्रेनें भी शुरू की गई हैं:
1.गाड़ी सं. 75271/75272 नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर - यह पैसेंजर शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहार शरीफ, नूरसराय, दनियावां, तोप सरथुआ, फाजिलचक, जटडुमारी, पुनपुन के रास्तें रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी .
2.गाड़ी सं. 75273/75274 इस्लामपुर-पटना-इसलामपुर डेमू पैसेंजर - यह पैसेंजर पुनपुर, जटडुमरी, फाजिलचक, तोप सरथुआ, दनियावां, हिलसा के रास्ते रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी.
3.गाड़ी सं. 53201/53202 पटना-बक्सर-पटना पैसेंजर - यह पैसेंजर दानापुर,आरा के रास्ते रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी.
4.गाड़ी सं. 53203/53204 झाझा-दानापुर-झाझा पैसेंजर- यह पैसेंजर जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा के रास्ते रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी.