नूंह में बड़ा बवाल, चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर राइफलों से हमला, तीन जवान घायल

हरियाणा के नूंह में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ. आरोपियों और उनके समर्थकों ने पथराव किया और राइफलों से फायरिंग की. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Nuh Police Attack
Nuh Police Attack
social share
google news

हरियाणा के नूंह जिले के बिछौर थाना क्षेत्र के गांव इंदाना में पुलिस पर हमला हो गया. पुलिस पंजाब में चोरी के एक मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने गई थी, जहां पुलिस टीम पर आरोपियों और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. हमले में पथराव के साथ-साथ राइफल और अवैध हथियारों से फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, और गांव में तनाव का माहौल बन गया.

क्या हुआ घटना के दौरान?  

पुलिस के मुताबिक, सीआईए तावडू की टीम गांव इंदाना में आरोपी आजाद पुत्र सुबे खां उर्फ सुब्बा, साहिद पुत्र खुर्शीद, शाहरुख पुत्र याकूब और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी. ये आरोपी पंजाब, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में दर्ज कई मामलों में वांछित थे. जैसे ही पुलिस ने आजाद के घर पर दबिश दी, उसने पिस्तौल निकालकर पुलिस पर गोली चला दी. गोली सिपाही समीर के हाथ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया. 

आरोपी आजाद मौके से भागने की कोशिश में अपनी पिस्तौल गिरा गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके बाद आजाद ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को भड़काया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं इकट्ठा हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हालात को और बिगाड़ते हुए, अरसद पुत्र सुबेदार ने जेसीबी मशीन से रास्ता रोकने की कोशिश की. 

यह भी पढ़ें...

राइफल-कट्टों से हमला  

पुलिस के अनुसार, खालिद पुत्र सौकत ने राइफल से और वसीम अकरम पुत्र सौकत ने देशी कट्टे से पुलिस पर फायरिंग की. भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी की. हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में 7-8 राउंड हवाई फायरिंग की. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पुनहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया. 

पुलिस की कार्रवाई  

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं. बिछौर थाना पुलिस ने 30 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके से राइफल, देशी कट्टा और अन्य अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस हमले में 50-60 लोग शामिल थे. 

वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद  

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग हथियारों के साथ पुलिस पर पथराव और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. बिछौर थाना प्रभारी ने बताया कि करीब एक घंटे तक हमलावरों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की. फिलहाल गांव इंदाना में शांति बनी हुई है.
 

    follow on google news