अस्थि विसर्जन करने जा रहे करनाल के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, ऐसे हुआ भंयकर हादसा
करनाल के फरीदपुर गांव में दुखद हादसा हुआ है. अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे परिवार की कार उत्तर प्रदेश में खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, एक बेटा घायल है.

अस्थि विसर्जन करने जा रहे करनाल के एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
हरियाणा के करनाल जिले के फरीदपुर गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिवार के मुखिया महेंद्र जुनेजा की अस्थियां हरिद्वार ले जाते समय उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. यह घटना बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे तितावी थाना क्षेत्र के पनिपत-खटिमा हाईवे पर हुई.
तितावी के पास खड़े ट्रक से टकराई कार
यह मुज़फ्फरनगर ज़िले के तितावी के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, परिवार एक गाड़ी में सवार होकर अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा था. गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें परिवार के मुखिया महेंद्र जी की पत्नी, उनकी दो बहनें, एक जीजा, दो बेटे और ड्राइवर शामिल थे. हादसे में परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें...
रास्ते में तितावी के पास उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
फरीदपुर गांव में पसरा सन्नाटा
एक तो परिवार पहले ही अपने मुखिया को खोने के गम में था, अब एक ही झटके में परिवार के पांच और सदस्य खो दिए. इस खबर के फरीदपुर गांव पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया है. पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस हादसे के कारणों और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.