हरियाणा में मौसम का बदलेगा मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, 7 अक्टूबर तक बारिश के आसार

Haryana Weather: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा में मौसम बदल गया है. 5 से 7 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, और कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है. IMD के अनुसार, इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी और ठंडक बढ़ेगी.

Uttarakhand Weather Alert
Uttarakhand Weather Alert(Photo-ITG)
social share
google news

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 4 अक्टूबर की रात से प्रदेश में मौसमी बदलाव शुरू हो जाएंगे. 5 से 7 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना है. 

मौसम में ठंडक और तापमान में कमी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 8 अक्टूबर से हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ेगी. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में तापमान को और कम करेंगी. अभी हरियाणा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. गुरुवार को सिरसा में सबसे ज्यादा 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बादल छाने से दिन में गर्मी कम होगी, जबकि रात में हल्की ठंडक बढ़ सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण होगा. इनके प्रभाव से नमी वाली हवाएं उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ेंगी. इससे हरियाणा में 4 अक्टूबर की रात से मौसम में बदलाव शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें...

बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने 5 और 6 अक्टूबर को पूरे हरियाणा में और 7 अक्टूबर को ज्यादातर इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. 8 अक्टूबर की दोपहर के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है. इसके बाद तापमान में और गिरावट आएगी.

    follow on google news