’12Th Fail’ IPS मनोज शर्मा की श्रद्धा जोशी के साथ पुरानी तस्वीर वायरल, लोग बोले- जाेड़ी कमाल
IPS Manoj Sharma: चंबल के बीहड़ से निकलकर दिल्ली के मुखर्जीनगर में पढ़ाई की, जेब में पैसे नहीं थे तो चक्की में आटा पीसा, लाइब्रेरी में काम किया और चोरी-छिपे कुत्ता घुमाने तक का काम किया. इस कड़े संघर्ष के बाद मनोज शर्मा आईपीएस बन गए और उनके इसी संघर्ष पर फिल्म बनी है 12Th फेल.

IPS Manoj Sharma: चंबल के बीहड़ से निकलकर दिल्ली के मुखर्जीनगर में पढ़ाई की, जेब में पैसे नहीं थे तो चक्की में आटा पीसा, लाइब्रेरी में काम किया और चोरी-छिपे कुत्ता घुमाने तक का काम किया. इस कड़े संघर्ष के बाद मनोज शर्मा आईपीएस बन गए और उनके इसी संघर्ष पर फिल्म बनी है 12Th फेल. ये फिल्म की लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है और लोग आईपीएस मनोज शर्मा के बारे में जानना चाहते हैं.
इस बीच आईपीएस मनोज शर्मा ने पढ़ाई के दिनों की प्रेमिका और अब पत्नी श्रद्धा जोशी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर कर दी है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई है. फिल्म पिछले साल 27 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी, लेकिन अभी भी लोग इसकी बात कर रहे हैं. उनमें मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी की कहानी जानने की उत्सुकता है. फिल्म के रिलीज होने के बाद सामने आई इस तस्वीर को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. वह लगातार तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं, दिल का लाइक बना रहे हैं.
शादी के कुछ दिन बाद का एक फ़ोटो मिला आज
….🙏 pic.twitter.com/kPqSsbcWt9— Manoj Sharma (@ManojSharmaIPS) January 10, 2024
यह भी पढ़ें...
’12Th फेल’ की ये है कहानी
फिल्म अनुराग पाठक की किताब ‘ट्वेल्थ फेल’ पर आधारित है. किताब आईपीएस मनोज शर्मा की जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. मनोज शर्मा के चम्बल भिंड जिले की जौरा तहसील के एक गांव से निकलकर IPS बनने की कहानी है. कैसे एक लड़का जो यूपीएससी के बारे में नहीं जानता है और खाली जेब दिल्ली आता है. फिर वह UPSC एग्ज़ाम क्रैक करता है, और इसमें उसका साथ देती है गर्लफ्रेंड श्रद्धा और उसका दिल निकाल कर रख देने वाला अटूट प्रेम.
फिल्म में दिखाई गई प्रेम की ताकत
फिल्म इस मिथ को तोड़ देती है. प्रेम व्यक्ति को उसके पथ से विचलित करता है. बल्कि मनोज शर्मा के लिए श्रद्धा का प्यार उसकी ताकत बन जाता है और आईपीएस मनोज शर्मा की जिंदगी में ज़्यादातर बार प्रेम उसे उसके लक्ष्य से विचलित नहीं होने देता है. जब भी मनोज शर्मा गलत रास्ते पर जाता है, श्रद्धा उसे संभाल लेती है और रोक देती है. मनोज के रोल में विक्रांत मैसी हैं. मनोज की गर्लफ्रेंड श्रद्धा के रोल में हैं मेधा शंकर.
दुनिया में मशहूर हो गई फिल्म
2023 में रिलीज़ हुई दुनिया की बेस्ट फिल्म बन गई है. 12th फेल, IMDB पर 2023 की सबसे ज़्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. तीन महीने तक सिनेमाघरों में चलने के बाद 29 दिसंबर को इसे डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया. इतने कम समय में ये हॉटस्टार पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी बन गई है. IMDB पर इस फिल्म को दर्शकों ने 9.2 रेटिंग दी है, जो कि 2023 में रिलीज सभी फिल्मों से ज्यादा है.










