MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड,10 दिसंबर को साफ आसमान लेकिन शीतलहर का डबल अलर्ट
मध्य प्रदेश में 10 दिसंबर को धूप तो रहेगी, लेकिन सुबह और रात की ठिठुरन बेहद तेज होगी. तापमान में गिरावट के चलते कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

सर्दी ने पूरे उत्तर भारत की तरह मध्य प्रदेश में भी अपनी पूरी पकड़ बना ली है. दिसंबर की शुरुआत से ही तापमान लगातार गिर रहा है और 10 दिसंबर को भी यही ट्रेंड जारी रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार का दिन साफ और धूप वाला रहेगा, लेकिन सुबह और रात की ठिठुरन लोगों को परेशान कर सकती है. राज्य में मौसम शुष्क रहेगा पर ठंडी हवाओं की वजह से ज्यादा ठंड का अहसास होगा.
आईएमडी का कहना है कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा जैसे प्रमुख शहरों में 10 दिसंबर को बारिश या बादलों की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहेगा, जिससे सुबह के समय ठंड काफी कड़ी महसूस होगी.
यह भी पढ़ें...
हवा उत्तर-पश्चिम दिशा
खासकर सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच तापमान 6 से 8 डिग्री तक लुढ़क सकता है. नर्मदा घाटी और मालवा क्षेत्र में हल्का कोहरा छाने की स्थिति भी बन सकती है, जिसकी संभावना 20 से 30 प्रतिशत है.
हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से आएगी और इसकी गति 8 से 15 किमी प्रति घंटे तक बनी रह सकती है, जिससे प्रदूषण कम रहेगा, लेकिन शहरी इलाकों में वाहनों का धुआं विजिबिलिटी को 5 से 10 किमी तक सीमित कर सकता है.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सर्दी का असर अलग-अलग देखने को मिलेगा. मालवा-निमाड़ क्षेत्र यानी इंदौर और उज्जैन में दिन का तापमान 25 से 27 डिग्री के आसपास रहेगा, जिससे दोपहर में हल्की गर्माहट महसूस होगी. वहीं बघेलखंड क्षेत्र, खासकर रीवा और सतना, में रात का तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिरने की आशंका है.
तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट
ग्वालियर-चंबल और झाबुआ-धार जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच सकता है जो शीतलहर की स्थिति बनाता है. आईएमडी ने 10 दिसंबर के लिए शीतलहर को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शीतलहर तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो जाए या तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज हो. पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में तापमान करीब 3 से 4 डिग्री नीचे जा रहा है, इसलिए यह ठंड और बढ़ सकती है.
शीतलहर की यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के कारण बन रही है, जो पहाड़ों की बर्फीली हवाओं को मध्य भारत तक पहुंचा रहा है. रविवार को भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया था जो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम था. सोमवार तक यह और गिरकर 6 डिग्री तक पहुंच सकता है.
विजिबिलिटी कम होगी
इस मौसम का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ सकता है. गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलें ठंडी हवाओं से प्रभावित हो सकती हैं. आईएमडी ने किसानों को सलाह दी है कि रात के समय अपनी फसलों को ढककर रखें ताकि पाला या शीतलहर से नुकसान न हो. कई जगहों पर कीटों का प्रकोप बढ़ने का भी खतरा बताया गया है.
यातायात पर भी मौसम का असर दिख सकता है. सुबह के समय धुंध की वजह से हाईवे पर विजिबिलिटी कम होगी, ऐसे में वाहन चालकों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और धीमी गति से ड्राइव करने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर 10 दिसंबर का दिन साफ और धूप वाला जरूर रहेगा, लेकिन ठंडी हवा और गिरते तापमान के कारण सुबह और रात की ठिठुरन काफी कड़ी महसूस होगी.










