सीएम शिवराज को गाालियां देना पड़ा भारी, अब करणी सेना के खिलाफ हो रहा विरोध
MP Political News: सीएम शिवराज सिंह चौहान को करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा गालियां देना अब भारी पड़ता नजर आ रहा है. सीएम के लिए अभद्र टिप्पणी करने को लेकर प्रदेशभर में किरार समाज भड़क गया है. शुक्रवार को ग्वालियर, छिंदवाड़ा, गुना सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में करणी सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और […]
ADVERTISEMENT

MP Political News: सीएम शिवराज सिंह चौहान को करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा गालियां देना अब भारी पड़ता नजर आ रहा है. सीएम के लिए अभद्र टिप्पणी करने को लेकर प्रदेशभर में किरार समाज भड़क गया है. शुक्रवार को ग्वालियर, छिंदवाड़ा, गुना सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में करणी सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और रैलियां निकाली गईं. सभी जगह करणी सेना के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन भी दिए गए.
ग्वालियर में तो प्रदर्शन की कमान खुद किरार समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार ने संभाल ली. यहां के किरार भवन में बड़ी संख्या में किरार-धाकड़ समाज के लोग एकत्रित हुए और लंबी पैदल रैली निकालते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे. यहां भी एसएसपी कार्यालय के बाहर काफी देर तक करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की गई. कुछ देर बाद एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी बाहर आए और उनको सीएम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
कैसे बढ़ा विवाद
यह भी पढ़ें...
दरअसल बीते दिनों भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को गालियां देने के वीडियो वायरल होने लगे. इसके बाद प्रदेशभर में किरार-धाकड़ समाज ने भी करणी सेना का विरोध करना शुरू कर दिया.
इन शहरों में भी हुए विरोध प्रदर्शन
गुना में अखिल भारतीय धाकड़ महासभा ने करणी सेना के अज्ञात सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है तो छिंदवाड़ा में भी सिटी कोतवाली में किरार-धाकड़ समाज के लोगों ने कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है. इसके अलावा भी अगले कुछ दिनों में अन्य शहरों में भी करणी सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारियां किरार-धाकड़ समाज कर रहा है.