दहेज में नहीं मिली Thar तो दूल्हे ने शादी से कर दिया इनकार; फिर दुल्हन ने कर डाला ये कारनामा
Bhopal News: भोपाल के कोहेफिजा में दूल्हे ने शादी से पहले दुल्हन पक्ष से थार की डिमांड रख दी, जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा. फिर दुल्हन ने वो किया, जिसे सुनकर हर कोई उन्हें सैल्यूट कर रहा है. दुल्हन पक्ष ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
ADVERTISEMENT

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा में दूल्हे ने शादी से पहले दुल्हन पक्ष से थार की डिमांड रख दी, जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा. फिर दुल्हन ने वो किया, जिसे सुनकर हर कोई उन्हें सैल्यूट कर रहा है. दुल्हन पक्ष ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करा दी. दूल्हे राहुल चौहान ने दुल्हन पक्ष के आरोपों को झूठा बताया है. इधर, पुलिस ने राहुल, उसके माता-पिता और भाभी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भोपाल के कोहेफिजा थाने में एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है. दुल्हन का आरोप है कि रिसेप्शन से ठीक पहले दूल्हे ने थार जीप की डिमांड रख दी. जब हमने उसकी ये मांग पूरी नहीं की, तो वह बारात लेकर नहीं आया. हालांकि, दूल्हे ने आरोपों को गलत बताया है.
ये है पूरी कहानी
भोपाल निवासी निकिता की शादी राजगढ़ निवासी राहुल चौहान से तय हुई थी. शुक्रवार को कोहेफिजा के मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रम था. दुल्हन के परिजन, रिश्तेदार और मेहमान पूरी रात मैरिज गार्डन में बारात आने का इंतजार करते रहे, लेकिन दूल्हा और उसके परिजन बारात लेकर नहीं पहुंचे. जब उन्हें दुल्हन पक्ष ने फोन किया तो उन्होंने थार की डिमांड रख दी. इसके बाद दुल्हन और उसके परिजन बिना देरी किए कोहेफिजा थाने पहुंच गए और दूल्हा और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का केस करा दिया.
यह भी पढ़ें...
Mahakumbh जाने के लिए MP के सतना में भीड़ हुई बेकाबू, सामने आई डराने वाली तस्वीरें
दुल्हन ने लगाए ये आरोप
दुल्हन ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया कि रिसेप्शन से ठीक पहले दूल्हे ने थार जीप की मांग की और कहा कि जब तक उसे थार जीप नहीं मिलेगी वह बारात नहीं लाएगा. दुल्हन का आरोप है कि तीन दिन पहले जब दोनों के बीच बात हुई थी, तो दूल्हा थार जीप के साथ नकदी और जेवरात की मांग कर रहा था. साथ ही धमकी दे रहा था कि अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो वह बारात लेकर नहीं आएगा. तब उसे लगा कि वह मजाक कर रहा है. यही नहीं, दुल्हन ने बताया कि दूल्हा अपने बिजनेस में घाटा होने की वजह से कैश भी मांग रहा था.
दूल्हे राहुल ने रखा अपने पक्ष
दहेज मांगने के आरोपों पर दूल्हे राहुल चौहान ने झूठा बताया और कहा कि उसका परिवार सक्षम है. इसलिए दहेज मांगने के आरोप झूठे हैं. दूल्हे ने कहा कि वह पिछले एक साल से कह रहा है कि वह शादी के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन लड़की पक्ष लगातार उस पर और उसके परिवार पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. फिलहाल, दुल्हन की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे राहुल, उसके माता-पिता और भाभी के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो गई है.