जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, कांग्रेस ने तस्वीरें शेयर कर पीसीसी चीफ के लिए मांगी सुरक्षा
मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है. इससे कार को भारी नुकसान हुआ है. फंदा टोल लसुड़िया परिहार के बीच ये घटना हुई. जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा कर लोगों का शुक्रिया कहा है.

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की फॉर्च्युनर कार को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है. इससे कार को भारी नुकसान हुआ है. फंदा टोल लसुड़िया परिहार के बीच ये घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, इसमें कोई घायल नहीं है. जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल पीसीसी में बापू की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
अब कांग्रेस ने दुर्घटना की तस्वीरें शेयर कर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के लिए सुरक्षा की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी अपनी कार से इंदौर से भोपाल जा रहे थे. तभी सीहोर के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. यह हादसा सीहोर में फंदा टोल और लसुड़िया परिहार के बीच हुआ. घटना सुबह लगभग 10:45 बजे की बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
कुणाल चौधरी ने वीडियो शेयर कर मांगी सुरक्षा
पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने एक्स पर लिखा- इंदौर-भोपाल हाईवे पर फंदा टोल के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी! प्रदेश अध्यक्ष जी और उनका स्टाफ सुरक्षित है! मोहन सरकार लगातार श्री पटवारी जी की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है! उनकी सुरक्षा से किया जा रहा खिलवाड़ अनुचित है! सरकार को तत्काल उचित सुरक्षा व्यवस्था और अन्य साधन प्रदान करने चाहिए!
यह भी पढ़ें...

जीतू पटवारी बाल-बाल बचे
गनीमत रही कि कार के अंदर बैठे जीतू पटवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए. हादसे के तुरंत बाद इसकी सूचना जिला कांग्रेस कमेटी को दी गई. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती फौरन कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है. घटना के बाद जीतू पटवारी दुर्घटनाग्रस्त कार को वहीं छोड़ दूसरी गाड़ी से भोपाल के लिए रवाना हो गए.
कांग्रेस ने फोटो शेयर कर मांगी सुरक्षा
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया और आवागमन को दुरुस्त कर दिया. पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच के आधार पर ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम पूरे मामले को देख रहे हैं.










