एमपी के पन्ना में सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत; बड़ी संख्या में हताहत
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर निर्माणाधीन दूसरी यूनिट का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, करीब तीन दर्ज़न लोगों के घायल हुए हैं.

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर निर्माणाधीन दूसरी यूनिट का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई है. इसे एसपी पन्ना ने कन्फर्म किया है. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. वहीं, 14 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं.
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल भेजा रहा है. राहत बचाव कार्य मौके पर चल रहा है. घटना के बाद मौके पर भारी हंगामा है, मजदूर एकत्र हो गए हैं और वह फंसे मजदूरों को निकालने में जुट गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जेके फैक्ट्री में हुई दुर्घटना मामले में खजुराहो सांसद ने जिला प्रशासन से की बात की है. साथ ही हादसे में तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. घायलों को समुचित इलाज के लिए निर्देश भी दिए हैं.

पन्ना एसपी ने बताया कि पन्ना सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हुआ है, निर्माणाधीन यूनिट की टॉप फ्लोर क्षतिग्रस्त होने की वजह से मजदूर उसकी चपेट में आ गए हैं. मौके पर पन्ना पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है. कुछ अन्य जगहों से भी एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. जब एसपी से मरने वालों की संख्या पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अभी संख्या नहीं बता सकते हैं, लेकिन जल्दी ही कन्फर्म कर देंगे.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग
पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट में हुए हादसे में अनेक मजदूरों के मृत्यु होने का समाचार दुःखद है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं मृतकों के साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. इस मामले की निष्पक्ष जांच कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फेक्ट्री में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं? हादसे के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए!










