मंच पर भाषण दे रहे थे CM मोहन यादव, तभी कांग्रेस नेता ने किए कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल

News Tak Desk

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को राजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच मंच पर मौजूद कांग्रेस समर्थित जिला अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने उनके भाषण के दौरान खड़े होकर आपत्ति जताई. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बैठा दिया.

ADVERTISEMENT

CM Mohan Yadav
CM Mohan Yadav. (फाइल फोटो)
social share
google news

MP News :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को राजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. लेकिन इस दौरान मंच पर एक अजीब सा वाक्या देखने को मिला. अपने भाषण में सीएम मोहन यादव मंच से कांग्रेस और राहुल गांधी को कोस रहे थे. इसी बीच मंच पर मौजूद कांग्रेस समर्थित जिला अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया उनके भाषण दौरान ही खड़े हो गए. उन्होंने सीएम के बयान पर आपत्ति जताई. तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य अतिथियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया. लेकिन इसी बीच सीएम ने रिएक्ट करते हुए कहा,कांग्रेस ने भगवान रामलला के मामले में भी अड़चनें डाली थी. आज तक इनके नेता भगवान राम के दर्शन करने नहीं गए. क्या पता ये लोग उनके प्रति मन में क्या भाव रखते हैं.

जानिए क्या पूरा मामला

दरअसल, सीएम मोहन यादव रविवार को राजगढ़ दौरे पर गए हुए थे. उन्होंने वहां नए जिला अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने वहां जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- "कांग्रेस के लोग कहते थे चुनाव के दौरान कि योजनाओं की राशि बंद कर देंगे, लेकिन कोई योजना बंद नहीं होगी, पैसे भी बढ़ाएंगे. बहन-बेटी के हाथ में पैसा जाए तो उससे परिवार को फायदा होता है."

भाजपा के लोग गोपाल कृष्ण वाले हैं-सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा, “तुम कांग्रेस के लोग तो सांप को ही पूजते रहो, सांप को पकड़कर ही बैठो. भगवान कृष्ण के काल में भी तुम यमुना जी में कालिया नाग बन गए थे. लेकिन ये भाजपा के लोग गोपाल कृष्ण वाले हैं, ये उस सांप के फन पर डांस करते हैं.” सीएम ने आगे कहा, "तुमने तो भगवान रामलला के मामले में भी अड़चनें डाली. आज तक कांग्रेस के नेता भगवान राम के दर्शन करने नहीं गए. क्या पता ये लोग उनके प्रति मन में क्या भाव रखते हैं?” उन्होंने तंज करते हुए कहा, "जब मुसीबत आती है, तो सभी 'राम-राम' करने लगते हैं."

यह भी पढ़ें...

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताई आपत्ति

सीएम मोहन यादव के इस भाषण पर मंच पर मौजूद कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया खड़े हो गए. उन्होंन सीएम के भाषण पर आपत्ति जताई. मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे भाषण में राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस का नाम लिया. इन्हीं को कोसते रहे. उन्होंने आगे कहा, " मैंने खड़े होकर इस बात पर आपत्ति जताई और उनसे पूछा कि इतने समय से मध्यप्रदेश में आपकी सरकार है, आपने क्या किया? एक माइक पर मैं खड़ा हो जाता हूं, एक पर आप खड़े हो जाइए, मैं आपको जवाब देता हूं कि कांग्रेस ने क्या किया और दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी ने क्या किया."

सीएम ने दिया जवाब

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया की आपत्ति पर सीएम मोहन यादव ने कहा, "भैया राहुल गांधी को फोटो दिखा देना, कभी राम जी के दर्शन करने गए हो तो, राम जी के दर्शन करा देना उनको या तुम ले जाना, हो गया काम तुम्हारा. तुम्हारे अपने भाव तुम्हारे पास रखो, ये तो विकास के मामले में जनता हिसाब मांगती है, देना पड़ेगा. तुमको भी, जो जो नेता जवाबदार हैं, जवाब देने पड़ेगा." सीएम मोहन ने अपने भाषण में कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, “डंके की चोट पर कह दो कि मथुरा में गोपाल कृष्ण का मंदिर बनाएंगे. अपने काका से पूछो, अगर हिम्मत है तो बोल दो. हम उनका स्वागत करेंगे.”

ये भी पढ़िए: MP: तहसीलदार पति ने CSP पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप तो पत्नी ने खोल दिया पति का कच्चा-चिट्ठा!

 

    follow on google news
    follow on whatsapp