MP: तहसीलदार पति ने CSP पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप तो पत्नी ने खोल दिया पति का कच्चा-चिट्ठा!

अमर ताम्रकर

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह में तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी कटनी CSP ख्याति मिश्रा के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति के बाद अब CSP पत्नी ख्याति मिश्रा ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर अपने पति पर उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है. 

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश की सीएसपी ने अपने तहसीलदार पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मध्य प्रदेश की सीएसपी ने अपने तहसीलदार पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
social share
google news

मध्य प्रदेश के दमोह में तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी कटनी CSP ख्याति मिश्रा के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. CSP ख्याति मिश्रा ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर अपने पति पर उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, तहसीलदार शैलेंद्र ने कटनी एसपी पर उनकी पारिवारिक जिंदगी में दखल देने और धमकी देने का आरोप लगाया है.

CSP ख्याति मिश्रा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि वह एक साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आती हैं. उनके पिता स्कूल शिक्षक हैं. उन्होंने 2016 में पहले ही प्रयास में MPPSC पास कर DSP पद हासिल किया. उनका कहना है कि उनके पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा, उनके बड़े भाई निलेश शर्मा और वे खुद एक ही साल MPPSC के जरिए चयनित हुए थे.

ख्याति मिश्रा ने कहा- फोन से बात भी करो तो रोकटोक करते हैं पति 

ख्याति मिश्रा ने अपने पत्र में बताया कि उनके पति उनके काम में दखल देते हैं और अक्सर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं. CSP के अनुसार, जब वह अपने सहकर्मियों से फोन पर काम की बातचीत करती थीं, तो उनके पति इस पर आपत्ति जताते थे. कटनी CSP बनने के बाद जब उनका संपर्क पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से बढ़ा, तो शैलेंद्र शर्मा उन पर रोक-टोक करने लगे. 

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान जब उन्हें देर तक ड्यूटी करनी पड़ती थी, तो पति उन पर शक करने लगते थे और चरित्र पर भी लांछन लगाने लगे.

'मुझ पर नियंत्रण रखना चाहते हैं मेरे पति'

CSP ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह अपने कार्यस्थल दमोह में कम और उनके सरकारी निवास कटनी में अधिक समय बिताते हैं. ख्याति मिश्रा ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ उन पर नियंत्रण रखना और उन्हें भयभीत करना है. CSP ने मांग की है कि उनके पति के खिलाफ सरकारी वाहन के दुरुपयोग और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा, उनके अन्य अनैतिक कामों की भी जांच हो.

खबर से जुड़ा वीडियो देखें...

तहसीलदार पति ने लगाए थे पत्नी पर ये आरोप 

वहीं, तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने CSP ख्याति मिश्रा और कटनी एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री और डीजीपी को भेजा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कटनी एसपी उनके पारिवारिक जीवन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. शैलेंद्र ने आरोप लगाया कि कटनी एसपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा की नौकरी से हटाने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के स्थानांतरण की मांग भी की है.

इस पूरे मामले में दमोह के कलेक्टर और एसपी ने प्रतिक्रिया दी है. दमोह कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार ने छुट्टी का आवेदन दिया था, जिसे स्वीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि यह पारिवारिक मामला है, इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते. दमोह एसपी ने कहा कि यह मामला कटनी से जुड़ा है, इसलिए कार्रवाई वहीं होगी. उन्होंने बताया कि तहसीलदार की ओर से जो पत्र उन्हें मिला है, उसमें सुरक्षा की कोई मांग नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर स्टाइल में स्टंट! 20 फीट ऊंचाई से बाइक समेत कूदा युवक, फिर इस हाल में मिला

पति पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

यह मामला अब तेजी से तूल पकड़ रहा है. पहले तहसीलदार ने अपनी पत्नी और कटनी एसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे और अब CSP ने पति पर उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाकर डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है. मामला अब पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुका है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम के परिवार के लिए CM ने किया बड़ा ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp