भोपाल: ED के 9 ठिकानों पर छापे के बाद गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की पायल मोदी ने खाया ज़हर, हालत गंभीर
31 साल की पायल मोदी के पति किशन मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के मालिक हैं. फ़िलहाल पायल मोदी को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बानी हुई है. ED ने बुधवार को जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर रेड मारी थी.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही है. यहां जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खा लिया है. उनकी हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बुधवार को ED ने भोपाल, मुरैना और सीहोर में गायत्री फूड प्रोडक्ट्स के ठिकानों पर छापा मारा था. इसके बाद जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी ने ज़हर खा लिया है.
बता दें कि 31 साल की पायल मोदी के पति किशन मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के मालिक हैं. फ़िलहाल पायल मोदी को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बानी हुई है. आपको बता दें कि बुधवार को ED ने जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर रेड मारी थी.
बुधवार को ईडी ने मारा था छापा
बता दें कि पायल मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक है. पायल किशन मोदी की पत्नी है. किशन मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और प्रबंध निदेशक हैं. बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी भोपाल के अलावा सीहोर और मुरैना जिले में मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर सर्चिंग की कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें...
ईडी के छापे में क्या-क्या मिला था...
जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स रेड में ED को कई कम्पनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की संपत्तियां मिली. इसके अलावा 25 लाख कैश, बीएमडब्लू और फॉर्च्यूनर जैसी लक्ज़री कार भी मिली जिन्हें जब्त किया गया है. इसके अलावा ED ने परिवार की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए भी फ्रीज कर दिए हैं.
ईडी ने बुधवार को भोपाल के बिट्टन मार्केट, शाहपुरा स्थित आवास के अलावा सीहोर-रातीबड़-भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की है. एक टीम फैक्ट्री प्रबंधक के मुरैना स्थित मकान पर भी पहुंची थी.
इन ठिकानों पर की गई सर्चिंग में मोदी के परिसरों में पीएमएलए 2002 के प्रावधान के तहत कार्रवाई की गई है. सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में की गई जांच-पड़ताल के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, 25 लाख रुपए नकद मिले हैं. इसके साथ ही लग्जरी बीएमडब्ल्यू और फॉरच्यूनर कारें भी मिली हैं. सभी चल-अचल संपत्ति के दस्तावेजों की जांच में वित्तीय अनियमितता पाई गई.